सोसाइटीवालों ने निकाला जल फेरी अभियान, पानी बचाने का दिया संदेश

0
354
 सोसाइटीवालों ने निकाला जल फेरी अभियान, पानी बचाने का दिया संदेश

ग्रेटर फरीदाबाद के प्राणायाम सोसायटी सेक्टर-82 में जल फेरी का आयोजन किया गया। इसमें आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों सहित समाज के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। पानी बचाने के लिए शुरू किए गए अभियान की सराहना करते हुए लोगों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया, साथ ही पानी बचाने पर अपने विचार साझा किए। सोसायटी निवासी लवकेश जैन व संदीप कुमार ने बताया कि पानी की कमी के कारण भौगोलिक परिस्थितियां बदलने लगी हैं। अगर अभी इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो अन्य समस्याएं बढ़ेंगी। भूजल स्तर लगातार गिर रहा है। इस वजह से जिला डार्क जोन में है। यदि हम जल का दोहन कर रहे हैं तो उसका संरक्षण भी आवश्यक है। आइए हम इस संबंध में सभी संभव उपाय करने के लिए आभारी हों। यह हम सबकी जिम्मेदारी है।

 

बच्चे और वयस्क ने भाग लिया

सोसाइटीवालों ने निकाला जल फेरी अभियान, पानी बचाने का दिया संदेश

बता दे कि इस दौरान समाज के बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी जल फेरी में उत्साह के साथ भाग लिया। जल है तो कल है, पानी बचाओ आदि नारों के साथ बच्चों ने पानी बचाने की मुहिम का समर्थन करने की शपथ ली। बड़े-बुजुर्गों ने कहा कि पहले अपने फ्लैट से पानी बचाना शुरू करो, उन्होंने एक-एक बूंद को कीमती बताते हुए शपथ ली कि वे जल बचाने के अभियान को जारी रखेंगे।

 

पानी का बुद्धिमानी से उपयोग करें

सोसाइटीवालों ने निकाला जल फेरी अभियान, पानी बचाने का दिया संदेश

आपको बता दे कि सोसाइटी के मुखिया योगेश मान ने बताया कि उन्होंने जल संरक्षण के लिए एसटीपी लगवाया है। इसमें समाज का नाला जाता है, उसका सदुपयोग होता है। इस साफ पानी का उपयोग समाज के बागवानी में किया जाता है। इससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बचत होती है। इसके साथ ही वह समाज को पानी बचाने के लिए जागरूक करते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here