फरीदाबाद की सड़कें डूबी लापरवाही के अंधेरे में, शाम के वक्त घर से निकलने में डर रहे हैं लोग, जाने पूरी खबर।

0
581
 फरीदाबाद की सड़कें डूबी लापरवाही के अंधेरे में, शाम के वक्त घर से निकलने में डर रहे हैं लोग, जाने पूरी खबर।

ग्रेटर फरीदाबाद की हाईराइज साइटों को जोड़ने वाली मास्टर और इंटरनल रोड शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है। अपराधी प्रवृत्तियों के लोग अंधेरे का ज्यादा फायदा उठाकर सोसाइटी में महिलाओं के साथ छेड़खानी और चैन स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसी वारदात के कारण ग्रेटर फरीदाबाद की महिलाओं में डर का माहौल बना हुआ है जिसके चलते महिलाओं ने शाम 7:00 बजे के बाद सोसाइटी से बाहर निकलना बंद कर दिया है। वहीं लोगों का कहना है कि यहां तीन थानों की पुलिस भी नाकाफी साबित हो रही है।

ग्रेटर फरीदाबाद में 50 से अधिक है। सोसाइटी या है लेकिन यहां की सुरक्षा राम के भरोसे हैं। ग्रेटर फरीदाबाद के वासियों का आरोप है कि सेक्टर 85 के ए ब्लॉक में करोड़ों रुपए खर्च कर दिखा दे के लिए सैकड़ों स्ट्रीट लगाई तो गई है परंतु इनमें से एक भी लाइट जलती नहीं है। यह सभी शोपीस बनी हुई है। स्ट्रीट लाइट खराब होने से शाम के समय यहां की सड़कों पर शराबियों का कब्जा रहता है और सोसाइटी का सामान चोरी हो जाता है।

फरीदाबाद की सड़कें डूबी लापरवाही के अंधेरे में, शाम के वक्त घर से निकलने में डर रहे हैं लोग, जाने पूरी खबर।

सोसाइटी में बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए ग्रेटर फरीदाबाद वासियों की मांग है कि यहां भी सभी सेक्टरों की एक पुलिस चौकी हो क्योंकि इस समय इतनी बड़ी आबादी पर केवल तीन थाने हैं जो बहुत दूर पड़ते हैं। इसके चलते लोग थाने में शिकायत भी दर्ज कराने नहीं पहुंच पाते हैं। अगर सभी सेक्टरों में अपनी चौकी होगी तो चोरी की वारदातों में कमी आएगी।

फरीदाबाद की सड़कें डूबी लापरवाही के अंधेरे में, शाम के वक्त घर से निकलने में डर रहे हैं लोग, जाने पूरी खबर।

ग्रेटर फरीदाबाद  में रहने वाले लोगों को कहना है कि सोसाइटी क्यों में चोरी और लूटपाट की वारदातों में बढ़ोतरी होने लगी है। लोग इसका मुख्य कारण पुलिस और सरकार की कमी को मान रही है। उनका कहना है कि ग्रेटर फरीदाबाद की इतनी बड़ी आबादी के लिए केवल तीन थाने बनाए गए हैं, जिसमें गांव इलाके भी शामिल है। ऊपर से यहां पुलिस पेट्रोलिंग भी नहीं करती और ना ही थाना पुलिस को लेवल पर आरडब्लूए की कोई मीटिंग हुई है। बीपीटीपी पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग नहीं की जाती है। इसके कारण अपराधियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

फरीदाबाद की सड़कें डूबी लापरवाही के अंधेरे में, शाम के वक्त घर से निकलने में डर रहे हैं लोग, जाने पूरी खबर।

बीपीटीपी थाना के एसएचओ अर्जुन देव का कहना है कि सोसाइटी में चोरी की वारदात बढ़ रही है तो सबसे पहले सोसाइटी की सिक्योरिटी को चौकन्ना रहने की जरूरत है। सोसाइटी में किसी भी अनजान व्यक्ति को एंट्री न दें। इसके अलावा पुलिस सोसायटीयो में अपनी गश्त बढ़ाएगी ताकि वारदातो पर लगाम लग सके।

आरडब्ल्यूए के प्रधान रविंद्र चौधरी का कहना है कि पुलिस की घटना होने के कारण सेक्टर 88 एफ ब्लॉक में 1 महीने पहले अज्ञात अपराधियों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही उसके बाद यहां खड़ी गाड़ी का पहिया चोरी हो गया। अगर यहां पुलिस  गश्त करती या चौकी होती तो अपराधी अपराध करने से पहले कई बार सोचता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here