Faridabad के छात्र किसी भी कॉलेज में आवेदन करनें से पहले पढ़ ले ये ख़बर, वर्ना हो सकती हैं दिक्कत

0
315
 Faridabad के छात्र किसी भी कॉलेज में आवेदन करनें से पहले पढ़ ले ये ख़बर, वर्ना हो सकती हैं दिक्कत

अपनी 12वी की पढ़ाई पूरी करने के बाद जो छात्र इस साल कॉलेजों में एडमिशन लेने जा रहें हैं, ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि अब किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले हरियाणा के छात्रों को कॉलेज में PPP (परिवार पहचान पत्र) जमा कराना ज़रूरी है।

Faridabad के छात्र किसी भी कॉलेज में आवेदन करनें से पहले पढ़ ले ये ख़बर, वर्ना हो सकती हैं दिक्कत

यदि किसी छात्र के PPP (परिवार पहचान पत्र) मे कुछ गलती है तो उसे अभी ठीक करा ले, ताकि कॉलेज में एडमिशन लेते वक्त आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जानकारी के लिए बता दें कि, जिन छात्रों ने अभी तक अपने PPP में पारिवारिक आय वेरिफाई नहीं कराई है, जिन छात्रों का PPP और 10वी क्लास की मार्कशीट में नाम और डेट ऑफ बर्थ अलग हैं उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

Faridabad के छात्र किसी भी कॉलेज में आवेदन करनें से पहले पढ़ ले ये ख़बर, वर्ना हो सकती हैं दिक्कत

इसलिए कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले छात्रों को यह ठीक कराना होगा, ताकि एडमिशन के वक्त उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बारे में जानकारी देते हुए सेक्टर 16A स्थिति राजकीय महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि,”PPP में आय वेरिफिकेशन न होने के चलते आवेदन मे परेशानी आ रही है। इस बारे में हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट को सूचना दे दी गई है, उम्मीद है कि 12 से 18 तारीख के बीच मेरिट लिस्ट जारी होगी। फिलहाल इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here