हरिद्वार यात्रा के लिए कांवड़िये इन मार्गों का करे उपयोग, बिना किसी दिक्कत के पूरी होगी यात्रा

0
222
 हरिद्वार यात्रा के लिए कांवड़िये इन मार्गों का करे उपयोग, बिना किसी दिक्कत के पूरी होगी यात्रा

इस साल की कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी हैं, कांवड़ियों को हरिद्वार यात्रा में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए बीते बुधवार को पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने अपने कार्यालय में सभी DSP,ACP, और थाना प्रबंधक के साथ बैठक करके, उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

हरिद्वार यात्रा के लिए कांवड़िये इन मार्गों का करे उपयोग, बिना किसी दिक्कत के पूरी होगी यात्रा

पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने बताया कि,”तीनों जोन के डीएसपी को जोन वाइस इंचार्ज नियुक्त किया गया है, सभी एसीपी और एस एच ओ अपने अपने क्षेत्र में तैनात रहेंगे।वही डीसीपी सेंट्रल की देखरेख में सभी नाकों पर ड्यूटी देंगे और सभी ट्रैफिक प्रभारी इंचार्ज रहेंगे।”

हरिद्वार यात्रा के लिए कांवड़िये इन मार्गों का करे उपयोग, बिना किसी दिक्कत के पूरी होगी यात्रा

जानकारी के लिए बता दें कि, कावड़ यात्री फ़रीदाबाद से होकर ही पलवल,UP, राजस्थान, MP आदि जगहों पर जाते है। जिन रास्तों से यात्री जाएंगे उन रास्तों पर पुलिस तैनात की गई है। इसके साथ ही ठेके, पैट्रोल पंप, कावड़ यात्रा के लंगर वाले स्थानों के आस पास भी पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई हैं, ताकि बिना किसी दिक्कत के इस यात्रा का समापन हों सके।

हरिद्वार यात्रा के लिए कांवड़िये इन मार्गों का करे उपयोग, बिना किसी दिक्कत के पूरी होगी यात्रा

इसी के साथ बता दें कि फरीदाबाद शहर में कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए 23 जगहों पर नाके लगाए गए हैं। ये जगह इस प्रकार हैं – आगरा कैनाल मार्ग पर, दुर्गा बिल्डर गेट, सेहतपुर पल्ला पुल, एत्मादपुर पुल, कटपुला गांव मवई, सेक्टर 29 पुल, खेड़ी पुल, सेक्टर 17 पुल, सेक्टर 14 पुल, BPTP पुल, बडोली पुल, सेक्टर 8 पुल, तिगांव पुल,IMT पुल, चंदवाली पुल, सोतई पुल से बाईपास रोड पर, जाट चौक, मलेरना चौक, जाजरू चौक, मथुरा रोड पर, शाहपुर मोड, प्याला मो, और सीकरी चौकी।

ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले लोग बिना किसी दिक्कत का सामना करें इन 23 नाको का प्रयोग करके फरीदाबाद में आ सकते हैं। वहीं कावड़िए आगरा नहर के साथ बने मार्ग का प्रयोग करें। इन 23 नाकों में से 10 नाकों पर 5 एंबुलेंस, 5 फायर ब्रिगेड और 5 क्रेन हमेशा तैनात रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here