बारिश के मौसम में Faridabad शहर की ये जगह आपको दिला देगी मसूरी के झरनों की याद, ये रहीं Location

0
398
 बारिश के मौसम में Faridabad शहर की ये जगह आपको दिला देगी मसूरी के झरनों की याद, ये रहीं Location

बारिश के इस सुहाने मौसम में अगर आपका मन मसूरी के झरने देखने का हो रहा है, लेकिन समय की कमी की वजह से आप जा नहीं पा रहे हैं तो, ये यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है।

बारिश के मौसम में Faridabad शहर की ये जगह आपको दिला देगी मसूरी के झरनों की याद, ये रहीं Location

क्योंकि आप इन दिनों अरावली की पहाड़ियों की गोद में बसे कोटद्वार गांव और परसोन मंदिर के पास बहने वाले झरने को देख सकते है। यह झरना आपको मसूरी के झरनों की याद दिला देगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह झरना केवल बारिश के दिनों में ही बहता है और यह जगह फरीदाबाद शहर में ही स्थित है।

बारिश के मौसम में Faridabad शहर की ये जगह आपको दिला देगी मसूरी के झरनों की याद, ये रहीं Location

इस झरने की खूबसूरती को निहारने के लिए लो दूर-दूर से आते हैं और झरने में डुबकी लगाकर इस झरने के बहते हुए पानी का आनंद लेते हैं।बता दें कि इस झरने का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। परसोन मंदिर के पुजारी के मुताबिक यह मंदिर हजारों साल से ऋषि-मुनियों की तपोस्थली रहा है। महाभारत काल में पांडवों ने भी यहां पर तप किया था। जिस वजह से यह झरना बहना शुरू हुआ था। उन्हीं के द्वारा ही यहां पर 7 कुंडो का निर्माण भी किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here