लावारिस कुत्तों की देखभाल के लिए नगर निगम ने उठाया कदम, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
487
 लावारिस कुत्तों की देखभाल के लिए नगर निगम ने उठाया कदम, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

Faridabad के नगर निगम ने शहर के लावारिस कुत्तों की देखभाल करने के लिए एक अहम ही कदम उठाया है। दरअसल अब निगम इन लावारिस कुत्तों की देखभाल करने और नसबंदी करने का काम एक नए एनजीओ को सौंपेगा। इसके लिए निगम जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू करेगा।

लावारिस कुत्तों की देखभाल के लिए नगर निगम ने उठाया कदम, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

बता दें कि इस वक्त शहर में काफ़ी लावारिस कुत्ते हैं। जो इधर उधर भटकते रहते हैं, कई बार तो यह लोगों को भी काट लेते हैं। निगम के पास रोजाना ऐसी कई शिकायत आती हैं। वहीं BK अस्पताल में भी रोजाना कई लोग रेबीज का टीका लगवाने आते हैं। लेकिन अब निगम के इस कदम के बाद से आपको कुत्तों के आक्रमण से छुटकारा मिलेगा और कुत्तों को देखभाल।

लावारिस कुत्तों की देखभाल के लिए नगर निगम ने उठाया कदम, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

इसी के साथ बता दें कि फिलहाल निगम ने कुत्तों की देखभाल और नसबंदी का काम किसी अन्य एनजीओ को सौंपा हुआ है, लेकिन वह अपना काम ठीक ढंग से नहीं करता है। जिस वजह से नगर निगम इस एनजीओ के काम से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए अब निगम यह काम किसी अन्य एनजीओ को सौंपेगा। जानकारी के मुताबिक़ निगम एक कुत्ते की नसबंदी करने के लिए एनजीओ को करीब 800 रूपए देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here