स्मार्ट सिटी की जनता सोना खानें पर मजबूर, यहां जानें कैसे

0
423
 स्मार्ट सिटी की जनता सोना खानें पर मजबूर, यहां जानें कैसे

इन दिनों स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की आम जनता खाने में सोना खा रही हैं। क्योंकि किसी समय पर 10 रूपए किलो मिलने वाला टमाटर आज 250 रूपए किलो मिल रहा हैं। ऐसे में आम आदमी के लिए टमाटर खरीदना सोना खरीदने के बराबर हो गया है।

स्मार्ट सिटी की जनता सोना खानें पर मजबूर, यहां जानें कैसे

सब्जी के आसमान छूते दामों ने आम जनता की हालत बिगाड़ रखी है। क्योंकि अब उनके सामने दुविधा आ गई है कि वह रूखी सूखी रोटी खाकर अपना पेट भरे या स्वाद का खा कर अपनी जमा पूंजी खत्म कर दे।

स्मार्ट सिटी की जनता सोना खानें पर मजबूर, यहां जानें कैसे

बता दें कि कम उत्पादन के चलते एक दम से टमाटर के दामों पर आग पड़ी है। क्योंकि अब की बार आधी फ़सल तो बाढ़ से ही ख़राब हो गई हैं। वैसे तो बीते शुक्रवार को सरकार आम जनता को थोड़ी राहत देने के लिए टमाटर के दामों में गिरावट करने वाली थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ। इसी के साथ बता दें कि अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है।

देखे रेट लिस्ट

सब्जी पहले अब

करेला 40 80

भिंडी 50 80

बैगन 40 50

कटहल 60 70

टिंडा 50 60

गोभी 70 160

पत्तागोभी 20 30

तोरी 50 70

शिमला मिर्च 50 100

मशरूम 140 180

आलू 20 30

खीरा 40 80

ब्रोकली 80 120

परवल 80 100

अदरक 100 300

नींबू 100 120

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here