बिजली विभाग की वजह से Faridabad शहर की जनता गर्मी से तड़पने को मजबूर, यहां जाने कैसे

0
470
 बिजली विभाग की वजह से Faridabad शहर की जनता गर्मी से तड़पने को मजबूर, यहां जाने कैसे

फरीदाबाद शहर के बिजली विभाग और गर्मी की शायद पुरानी दुश्मनी है, क्योंकि गर्मी की शुरुआत होते ही शहर में बिजली कटौती होने लगती है। जिस वजह से यहां की जनता गर्मी में तड़पने पर मजबूर हो जाती है। क्योंकि यहां पर एक या 2 घंटे की बिजली कटौती नहीं बल्कि 8- 8 घंटे की बिजली कटौती हो रही है।

बिजली विभाग की वजह से Faridabad शहर की जनता गर्मी से तड़पने को मजबूर, यहां जाने कैसे

बता दे कि रविवार के दिन जवाहर कॉलोनी में सुबह 5 बजे की गई हुई बिजली रात को 11 बजे आई, जिस वजह से यहां के लोग गर्मी से बेहाल और पीने के पानी के लिए परेशान हो गए। ऐसे में उन्हें टैंकरों से पानी खरीद कर अपना काम चलाना पड़ा।

बिजली विभाग की वजह से Faridabad शहर की जनता गर्मी से तड़पने को मजबूर, यहां जाने कैसे

इसी के साथ बता दे कि डबुआ, नंगला, सरपंच चौक, जव्हार कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, राहुल कॉलोनी सरूरपुर, श्याम नगर फेज 1 और 2, खेड़ी, तिलपत, ग्रीन फील्ड में भी बिजली कटौती का यही हाल है। शहर में बिजली कटौती की ऐसी हालात देखते हुए लगता है कि सरकार के 24 घंटे बिजली देने के दावे झूठे साबित हो रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि हर साल लोगों को इस बिजली कटौती की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली विभाग सर्दियों में ही ओवरलोडेड फीडर और ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करता है। जिस पर वह करीब 5 से 8 करोड रुपए खर्च करता है, लेकिन इतना खर्च करने के बाद भी लोगों को बिजली कटौती की समस्या से निजात नहीं मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here