फरीदाबाद के इस क्षेत्र की कॉलोनियों की हालत गांव से भी ज्यादा बत्तर, यहां जाने कौन सी है वह कॉलोनियां

0
379
 फरीदाबाद के इस क्षेत्र की कॉलोनियों की हालत गांव से भी ज्यादा बत्तर, यहां जाने कौन सी है वह कॉलोनियां

आज के समय में लोग गांव के घर छोड़कर कॉलोनियों में महंगे घर इसलिए लेते हैं, ताकि उन्हें वह मूलभूत सुविधाएं मिल सके जो उन्हें गांव में नहीं मिल रही है। लेकिन क्या हो जब कॉलोनियों की हालत गांव से भी ज्यादा बदतर हो। दरअसल इन दिनों तिगांव विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों की हालत भी ठीक गांव की जैसी हो रही है।

फरीदाबाद के इस क्षेत्र की कॉलोनियों की हालत गांव से भी ज्यादा बत्तर, यहां जाने कौन सी है वह कॉलोनियां

वहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। उनके पास मैं तो पक्की सड़कें हैं, और ना ही पीने के पानी के लिए कोई कुछ व्यवस्था है। बिजली के खम्भे पर तार लटके हुए हैं, कई दिनों तक बिजली गायब रहतीं है। अपनी इस समस्या का समाधान करने के लिए बीते सोमवार को सरस्वती कॉलोनी सेहतपुर के लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें इस क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर शामिल हुए।

फरीदाबाद के इस क्षेत्र की कॉलोनियों की हालत गांव से भी ज्यादा बत्तर, यहां जाने कौन सी है वह कॉलोनियां

कॉलोनी की इस हालत को देखते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि,”भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, खासकर तिगांव क्षेत्र की कॉलोनियों में। क्योंकि यहां पर पिछले 9 सालों में विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगाई गई है।” इसी के साथ उन्होंने यहां के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों से बात करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इस बैठक में ललित नागर के अलावा आशीष गोयल, शाहिद खान, रिंकू सिंह, मुकुट पाल, रफीक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here