बारिश बनी फरीदाबाद वासियों के लिए एक आफत का कारण, यहां जाने कैसे

0
370
 बारिश बनी फरीदाबाद वासियों के लिए एक आफत का कारण, यहां जाने कैसे

बता दें कि बीते शनिवार को आई हुई बारिश ने शहर के कई हिस्सों की बिजली उड़ा दी। क्योंकि बारिश की वजह से सेक्टर-24 मुजेसर के ट्रांसफार्म में फाल्ट हो गया। जिस वजह से करीब 6 से 7 घंटे तक बिजली का कट लगा रहा। वहीं बल्लभगढ़ और ग्रेटर फरीदाबाद में भी अघोषित कट से जनता परेशान हो गई।

बारिश बनी फरीदाबाद वासियों के लिए एक आफत का कारण, यहां जाने कैसे

मानसून के मौसम में होने वाली बारिश एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत देती है, वहीं दूसरी ओर यह बारिश फरीदाबाद की जनता के लिए एक आफत का कारण भी बन जाती है। क्योंकि यहां पर हल्की बूंदाबांदी होते ही जलभराव हो जाता है और बिजली की कटौती शुरू हो जाती है। जिस वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बारिश बनी फरीदाबाद वासियों के लिए एक आफत का कारण, यहां जाने कैसे

जानकारी के लिए बता दें कि जीवन नगर पार्ट 2, समयपुर, सरूरपुर, जवाहर कॉलोनी, नंगला एंक्लेव पार्ट 1,2, 60 फीट, खेड़ी,सेक्टर 55, 56, सुभाष कॉलोनी, अंबेडकर चौक और मार्केट के आसपास के हिस्सों में भी सुबह से शाम तक बिजली की कटौती रहीं।

यहां की रहने वाली निवासी बबीता ने बताया कि बिजली कटौती का होना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि आम दिनों में भी चार से पांच घंटे के कट लग रहे हैं। जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि वे बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाते हैं तो अधिकारी फोन पर झुंझला पड़ते हैं। लेकिन समय पर उनकी समस्या का समाधान नहीं करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here