फरीदाबाद में बंद इंटरनेट सेवा ने बढ़ाया ODF टीम का काम, यहां जानें कैसे

0
501
 फरीदाबाद में बंद इंटरनेट सेवा ने बढ़ाया ODF टीम का काम, यहां जानें कैसे

नूह में हिंसा के बाद से फरीदाबाद शहर में 31 जुलाई से इंटरनेट की सेवा पूरी तरह से बंद हैं। इंटरनेट की इस बंद सेवा ने ODF की टीम का काम बढ़ा दिया है। दरअसल स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए 31 जुलाई को शहर में ODF की टीम आई थी, लेकिन इंटरनेट सेवा बंद होने की वज़ह से यह सर्वे टल गया है। अब टीम को दुबारा से सर्वे करनें के लिए शहर में आना होगा।

फरीदाबाद में बंद इंटरनेट सेवा ने बढ़ाया ODF टीम का काम, यहां जानें कैसे

बता दें कि टीम ने पहले दिन तो सिटिजन फीडबैक ले लिया, लेकिन दूसरे दिन इंटरनेट सेवा बंद होने की वज़ह से फीडबैक लेने और शौचालयों की जांच करनें का काम रुक गया। जानकारी के लिए बता दें कि इस साल भी नगर निगम ने ODF पल्स के लिए आवेदन किया है। इसलिए इस बार नगर निगम ने शहर की साफ़ सफ़ाई पर ज्यादा अच्छे से ध्यान दिया है। क्योंकि पिछले साल इस स्वच्छ सर्वेक्षण में रैंक अच्छी नहीं आई थी।

फरीदाबाद में बंद इंटरनेट सेवा ने बढ़ाया ODF टीम का काम, यहां जानें कैसे

स्वच्छ भारत मिशन के मंजीत मालिक ने बताया कि,” इंटरनेट सेवा बंद होने की वज़ह से सर्वे पूरा नहीं हो पाया। क्योंकि यह सर्वे आनलाइन माध्यम से होना था। इसलिए अब टीम दुबारा से आएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here