फरीदाबाद के केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्री से मुलाकात कर की ये मांग, आम जनता को होगा फ़ायदा

0
490
 फरीदाबाद के केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्री से मुलाकात कर की ये मांग, आम जनता को होगा फ़ायदा

फरीदाबाद के जो लोग यात्रा करने के लिए रेल का उपयोग करते हैं ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही ख़ास है। क्योंकि उनके फ़ायदे के लिए केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने बीते बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की है।

फरीदाबाद के केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्री से मुलाकात कर की ये मांग, आम जनता को होगा फ़ायदा

इस मुलाकात के दौरान कृष्ण पाल ने रेल मंत्री से उन ट्रेनों को दुबारा से शुरू करने की मांग की है, जो महामारी के दौरान बंद कर दी गई थी। इसके साथ ही उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि वह दिल्ली-भोपाल शताब्दी व वन्देमातरम ट्रेन का ठहराव ओल्ड फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन पर भी कराएं।

फरीदाबाद के केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्री से मुलाकात कर की ये मांग, आम जनता को होगा फ़ायदा

जानकारी के लिए बता दें कि महामारी के बाद से 22 EMU बंद हैं, वही कई एक्सप्रेस ट्रेनों‌ का ठहराव भी बंद हैं। जिस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

फरीदाबाद के केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्री से मुलाकात कर की ये मांग, आम जनता को होगा फ़ायदा

रेल मंत्री के सामने रखीं ये मांगे-

सभी EMU गाड़ियों में यात्री डिब्बों की संख्या बढ़ाकर 20 की जाए। वंदेभारत रेल संख्या (20172) हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति (हबीबगंज) और दिल्ली-भोपाल शताब्दी का ठहराव फरीदाबाद स्टेशन पर किया जाए।

देहरादून एक्स्प्रेस (19019/20) का ठहराव पलवल व बल्लभगढ़ स्टेशन पर खत्म कर दिया गया है। तूफान एक्सप्रेस व जनता एक्सप्रेस को चालू किया जाए।

रेलगाड़ी संख्या 12963/64 मेवाड़ एक्सप्रेस और 19019/20 ट्रेनों का ठहराव दोनों दिशाओं में पलवल और बल्लभगढ के यात्रियों की सुविधा के आधार पर किया जाए।

EMU संख्या 64167 गाड़ी चलाई जाए।

EMU 64075 को फिर से चालू किया जाए।

कोसी वाली EMU सुबह 8:48 बजे पलवल से नई दिल्ली के लिए चलती थी, इसे चालू करवाया जाए।

EMU 64061 को फिर से चालू कराया जाए।

शाम को 7:33 बजे पलवल से चलने वाली EMU 64953 को चालू किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here