फरीदाबाद में जल्द शुरू होगें रुके हुए विकास कार्य, नगर निगम ने इतने करोड़ का MC फंड किया जारी

0
426
 फरीदाबाद में जल्द शुरू होगें रुके हुए विकास कार्य, नगर निगम ने इतने करोड़ का MC फंड किया जारी

फरीदाबाद का नगर निगम सालों से रुके हुए 289 विकास कार्यों को पूरा करने में जूट गया है। इन कार्यों के लिए नगर निगम आयुक्त ने देरी न करते हुए 157 करोड़ रुपए का फंड भी जारी कर दिया है। दरअसल इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की वज़ह ये है कि इन कार्यों को कराने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थीं, लेकिन अभी तक इन कार्यों को पूरा नहीं किया गया है।

फरीदाबाद में जल्द शुरू होगें रुके हुए विकास कार्य, नगर निगम ने इतने करोड़ का MC फंड किया जारी

नगर निगम अब भी इन कार्यों को पूरा नहीं करता, लेकिन उसके सामने एक दुविधा आ गई है। दरअसल शहर में मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। इसके साथ ही अगले साल नगर निगम और लोक सभा के चुनाव भी हैं।

फरीदाबाद में जल्द शुरू होगें रुके हुए विकास कार्य, नगर निगम ने इतने करोड़ का MC फंड किया जारी

ऐसे में मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम और चुनाव में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा हैं। क्योंकि इन कार्यों के पूरा न होने की वज़ह से जनता बेहद नाराज़ हैं।

बता दें कि इन 289 कार्यों में से कुछ कार्य ऐसे भी हैं, जिनका काम 75 प्रतिशत पूरा हो गया है। इन कार्यों में सड़क निर्माण, सीवर पानी, ट्यूबवेल, पंचायत भवन, डिस्पोजल सेंटर के निर्माण सहित अन्य कार्य मौजूद हैं।

फरीदाबाद में जल्द शुरू होगें रुके हुए विकास कार्य, नगर निगम ने इतने करोड़ का MC फंड किया जारी

जानकारी के लिए बता दें कि पांच विधानसभा के 64 कार्यों पर 7934.23 लाख रुपए और 225 कार्यों पर 7863.22 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here