एक महीने के अंदर फरीदाबाद की इस जगह की सड़क दोबारा हुई जर्जर, DC ने किया निरीक्षण

0
435
 एक महीने के अंदर फरीदाबाद की इस जगह की सड़क दोबारा हुई जर्जर, DC ने किया निरीक्षण

फरीदाबाद का नगर निगम पहले तो कोई काम करता‌ ही नहीं है, यदि वह कोई काम करता भी है तो उसे ठीक ढंग से नहीं करता। दरअसल करीब 1 महीने निगम ने बल्लभगढ़-तिगांव की रोड बनाई थी, लेकिन आज यह रोड़ पूरी तरह से जर्जर है। इस रोड़ पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है और गंदा पानी भी भर गया है।

एक महीने के अंदर फरीदाबाद की इस जगह की सड़क दोबारा हुई जर्जर, DC ने किया निरीक्षण

दरअसल इस सड़क पर अक्सर मिर्जापुर के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का गंदा पानी भर जाता है। जिस वजह से‌ लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। बता दे कि इस रोड से रोजाना हजारों लोग निकालते हैं, इस रोड पर रोजाना चलने वाले अश्विन ने बताया कि, इस रोड पर उनका रोजाना आना जाना होता है। यह रोड कई सालों से टूटा हुआ है, जिस वजह से इस पर जलभराव जल्दी हो जाता है। प्रशासन भी इसे ठीक कराने के लिए कुछ नहीं करती है।

एक महीने के अंदर फरीदाबाद की इस जगह की सड़क दोबारा हुई जर्जर, DC ने किया निरीक्षण

इस पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ प्रकाश लाल का कहना है कि,”सड़क में हुए गड्ढों को दोबारा से भरवाया जाएगा। बरसात के कारण रोड में गड्ढे बन गए हैं। रोड के आसपास खड़ी झाड़ियों को भी कटवाया जाएगा।”

इसी के साथ आपको बता दें कि बीते गुरुवार को शहर के डीसी विक्रम ने सेक्टर 15 और 15 ए‌ की डिवाइडिंग रोड का निरीक्षण किया है। उन्होंने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इस सड़क का निर्माण काम जल्द से जल्द पूरा करके, इसे लोगों के लिए जारी कर दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here