फरीदाबाद के हजारों लोगों की इस गंभीर समस्या को दूर करेगा FMDA, यहां जानें कौन सी है वो समस्या

0
525
 फरीदाबाद के हजारों लोगों की इस गंभीर समस्या को दूर करेगा FMDA, यहां जानें कौन सी है वो समस्या

फरीदाबाद के जो लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, उन्हें यह खबर बड़ी ही राहत देने वाली है। क्योंकि FMDA जल्द ही उनकी इस समस्या को दूर करने वाला है। अब FMDA 600 एमएम की पाइपलाइन बिछाने वाला हैं, जिसके बाद से सेक्टर 62, 64 और 65 के हजारों लोगों को बिना किसी दिक्कत के पानी मिलेगा। इस काम पर FMDA करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए खर्च करेगा।

फरीदाबाद के हजारों लोगों की इस गंभीर समस्या को दूर करेगा FMDA, यहां जानें कौन सी है वो समस्या

बता दें कि मास्टर प्लान 2031 के तहत कई नए सेक्टर बसाए जाएंगे, जिस वजह से इन सेक्टरों में पानी उपलब्ध कराना FMDA के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगा। क्योंकि फिलहाल ही FMDA सेक्टर 62, 64 और 65 में पानी सही मात्रा में उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। क्योंकि शहर में रोजाना 450 एमएलडी पानी की खपत होती है, पर एफएमडी केवल 330 एमएलडी पानी ही उपलब्ध करा रहा है।

फरीदाबाद के हजारों लोगों की इस गंभीर समस्या को दूर करेगा FMDA, यहां जानें कौन सी है वो समस्या

अब ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए FMDA यमुना किनारे 10 नए रेनीवेल लगाने वाला। जिसके बाद से यह पानी नए सेक्टर के साथ-साथ पुराने सेक्टरों में भी सप्लाई किया जाएगा।

इस पर FMDA के EXEN अंकित भारद्वाज का कहना है कि, “आने वाले समय में पीने का पानी सेक्टरों में पर्याप्त मात्रा में पहुंच सके इसके लिए अभी से काम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए FMDA ने कई प्लान बनाए हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here