फरीदाबाद वासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नई निगमायुक्त ने शुरू की ये अनूठी पहल, यहां जानें क्या हैं वो पहल

0
374
 फरीदाबाद वासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नई निगमायुक्त ने शुरू की ये अनूठी पहल, यहां जानें क्या हैं वो पहल

शहर की जनता को टूटी सड़कों, बिजली कटौती, जलभराव, सीवर जाम, पीने के पानी की किल्लत जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए शहर की नई निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास ने एक अनूठी पहल शुरू की हैं। अपनी अनूठी पहल के तहत उन्होंने नगर निगम मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है, साथ ही इसके लिए एक कर्मचारी भी नियुक्त किया है।

फरीदाबाद वासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नई निगमायुक्त ने शुरू की ये अनूठी पहल, यहां जानें क्या हैं वो पहल

बता दें कि यदि किसी भी व्यक्ति को शहर की किसी भी समस्या से निजात चाहिए तो वह नियंत्रण कक्ष के Toll Free नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकता हैं। ये Toll Free नंबर हैं -0129-2418224 और 2415549। जानकारी के लिए बता दें कि शहर की नई निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास ने अपना कार्यभार संभालते ही जनता की सेवा करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने जनता की समास्याओं के समाधान के लिए कई शाखाओं के अधिकारियों से भी बात चीत की है। साथ ही उनसे शहर के विकास कार्यों और स्वच्छता अभियान का फीडबैक भी लिया है।

फरीदाबाद वासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नई निगमायुक्त ने शुरू की ये अनूठी पहल, यहां जानें क्या हैं वो पहल

शहर की सभी समस्याओं पर निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास का कहना है कि,”फिलहाल उनके सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन वह RWA के साथ मिलकर शहर को संवारेंगी। वह जलभराव, सीवर जाम, पानी के पानी की किल्लत और जर्जर सड़कों की दशा सुधारने पर ज्यादा ध्यान देंगी। अभी वह अधिकारियों से शहर के बड़े मुद्दे जान रही हैं। धीरे-धीरे ही सारी स्थिति को बेहतर किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में जलभराव है, वहां कार्य योजना तैयार करके समाधान किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here