चंदा मामा तक पहुंचने में Faridabad के लोगों ने दिया अपना अहम योगदान, यहां जानें कैसे

0
426
 चंदा मामा तक पहुंचने में Faridabad के लोगों ने दिया अपना अहम योगदान, यहां जानें कैसे

23 अगस्त 2023 को अब से इतिहास के सुनहेरे पन्नों में लिखा जाएगा, क्योंकि इस दिन 6 बजकर 4 मिनट पर भारत के चंद्रयान 3 ने चंदा मामा की जमीन पर अपना पहला क़दम रखा है। यह दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि वह विश्व का पहला ऐसा देश बना है, जो चांद के South Pole पर पहुंचा है।

चंदा मामा तक पहुंचने में Faridabad के लोगों ने दिया अपना अहम योगदान, यहां जानें कैसे

लाख मुश्किलों के बाद भी ISRO के वैज्ञानिकों की मेहनत और अन्य लोगों के योगदान ने चांद पर आपने देश का तिरंगा लहराया ही दिया। आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी कि Faridabad के लोगों ने भी चंद्रयान 3 की सफ़लता में अपना अहम योगदान दिया है। दरअसल शहर के सेक्टर 24 में स्थिति Northern Tools & Gauges Private Limited ने चंद्रयान 3 के लिए एल्युमिनियम के 13 से 14 पार्ट्स तैयार किए हैं।

चंदा मामा तक पहुंचने में Faridabad के लोगों ने दिया अपना अहम योगदान, यहां जानें कैसे

चंद्रयान तीन की कामयाबी पर इस कंपनी के MD सुनील गुलाटी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि, “उन्हें बेहद खुशी है कि उनका और उनके साथियों का योगदान सफल रहा।” इसी के साथ उन्होंने बताया कि, “उनकी कंपनी ने मिसाइल का आउटर रिंग, ट्रांजीशन रिंग सेगमेंट, एएफटी एंड रिंग, सिटफनर, एसएनसी टॉप कोन एई रिंग बनाई है।”

फरीदाबाद के उद्मियों की इस उपलब्धि पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही इंडस्ट्री एसोसिएशन ने भी बधाई दी है। बता दे की इस कंपनी के MD सुनील गुलाटी इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

चंदा मामा तक पहुंचने में Faridabad के लोगों ने दिया अपना अहम योगदान, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दे कि, यह कंपनी पिछले 20 सालों से ISRO के लिए पार्ट्स बना रही है। नितिन गुलाटी और सिद्धार्थ नाकरा इस कंपनी के डायरेक्टर है। इसी के साथ बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब फरीदाबाद के लोगों ने देश को मजबूत बना बनाने में अपना योगदान दिया है। इससे पहले भी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वह सिरिंज बनाकर अपना योगदान दे चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here