Faridabad के इस क्षेत्र की सड़क का निर्माण कार्य होगा जल्द, हजारों लोगों को आवाजाही मे होगा फ़ायदा

0
422
 Faridabad के इस क्षेत्र की सड़क का निर्माण कार्य होगा जल्द, हजारों लोगों को आवाजाही मे होगा फ़ायदा

शहर के जिन लोगों के लिए टूटी हुई सड़के जंजाल बन गई हैं, ये ख़बर उनको बड़ी ही खुशी देने वाली है। क्योंकि जल्द ही Sector 62-63 को विभाजित करनें वाली सड़क का निर्माण होने वाला है। इस सड़क का निर्माण कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(HSVP) करने वाला हैं। वैसे इस सड़क के बन जानें के बाद से हजारों लोगों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।

Faridabad के इस क्षेत्र की सड़क का निर्माण कार्य होगा जल्द, हजारों लोगों को आवाजाही मे होगा फ़ायदा

बता दें कि फिलहाल यह सड़क काफ़ी समय से जर्जर पड़ी हुई है, इस पर बड़े बड़े गड्ढे बनें हुए हैं। जिस वजह से यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। कभी कभी वाहन का बैलेंस बिगड़ने की वज़ह से वह दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं।

इसी के साथ बता दें कि जिस वक्त प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सेक्टर 61 में फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र और नुहू जिले के प्रत्याशियों की विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा का संबोधन किया था, तब इस सड़क पर हल्का-फुल्का पैच वर्क कराया गया था। लेकिन समय के साथ वह सब खराब हो गया।

Faridabad के इस क्षेत्र की सड़क का निर्माण कार्य होगा जल्द, हजारों लोगों को आवाजाही मे होगा फ़ायदा

जानकारी के लिए बता दें कि सेक्टर 62 और 63 शहर के पास इलाकों में से एक है, यहां के लोगों के घर 125 गज से लेकर ढाई सौ वर्ग गज में बने हुए हैं। यहां पर कई सोसायटियां भी है।

इस सड़क के निर्माण पर HSVP के कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह का कहना है कि,”सड़क का टेंडर 1.05 करोड़ का खुल चुका है, अब किसी भी दिन परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को बुलाकर नारियल फुड़वाकर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here