शहर के जो वाहन चालक रोजाना बस स्टैंड और BK चौक से होकर गुजरते हैं, ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि अब से यहां पर जाम लगाने वाले वाहन चालकों का चालान किया जाएगा।
इसके लिए बीते गुरुवार को ADC आनंद शर्मा ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक में शामिल हुए अधिकारियों और सड़क सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देश दिए हैं कि, वह इस बात का ध्यान रखें कि बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल, बस स्टैंड और बीके चौक पर किसी भी तरह का जाम न लगे।
यदि कोई व्यक्ति जाम की स्थिति पैदा करता हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता हैं उस पर चालान किया जाए। यहां पर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाए जाएंगे और NCC कैडेट्स लोगों को सड़क सुरक्षा की ट्रैनिंग भी देंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति नियमों को न तोड़े।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग पर लगने वाली रेहड़ियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यदि कहीं सड़क दुर्घटना होती है, तो सबसे पहले उसके कारणों की सही तरीके से जांच की जाएगी। ताकि दुर्घटना जिसकी लापरवाही से हुई है उसे सजा दी जा सके।
जानकारी के लिए बता दे कि, इस बैठक में SDM फरीदाबाद परमजीत चहल, SDM बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, हरियाणा रोडवेज, ट्रांसपोर्ट पुलिस एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।