Faridabad की नई निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास की मेहनत लाई रंग, यहां जानें कैसे

0
858
 Faridabad की नई निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास की मेहनत लाई रंग, यहां जानें कैसे

शहर के कोने-कोने में से गंदगी के ढेरों को हटाने के लिए नई निगम आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने बीते गुरुवार को चार दिन का मेगा स्वच्छता अभियान शुरू किया था। इस अभियान को अंजाम देने के लिए निगम के 19 वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के नेतृत्व में पुराने 40 वार्डो के लिए टीम बनाई गई थी।

Faridabad की नई निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास की मेहनत लाई रंग, यहां जानें कैसे

इन टीमों ने पूरी लगन से काम करते हुए चार दिनों के अंदर अंदर शहर से लगभग 4 हज़ार टन कूड़ा उठा लिया है। साथ ही शहर के सभी स्थाई और अस्थाई खत्तों को भी प्रतिदिन साफ किया गया। बता दे कि इस चार दिन के अभियान में सफाई के लिए रोजाना लगभग 20 JCB, 42 ट्रैक्टर ट्रॉली, 8 हाईवा ट्रक आदि का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ बता दे कि, शहर के 40 वार्डों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी, JE, ASI, SI और लगभग 2500 सफाई कर्मचारियों ने भी अपना योगदान दिया है।

Faridabad की नई निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास की मेहनत लाई रंग, यहां जानें कैसे

इस अभियान के दौरान निगम आयुक्त ने शहरवासियो से अपील की है कि, वह खुले में कचरा न फैलाएं। साथ ही इकोग्रीन की गाड़ियों में गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करके डाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here