Faridabad के इस क्षेत्र के तालाबों का होगा सौंदर्यकरण, विधायक नीरज शर्मा ने दिया आश्वासन

0
352
 Faridabad के इस क्षेत्र के तालाबों का होगा सौंदर्यकरण, विधायक नीरज शर्मा ने दिया आश्वासन

NIT के विधायक नीरज शर्मा ने बीते शुक्रवार को डबुआ गांव के खंडहर पड़े तालाब के सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस तालाब के सौंदर्य करण पर करीब 80 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि NIT विधानसभा के करीब 12 खंडहर पड़े हुए तालाबों को एक बार फिर से पुनर्जीवित किया जाएगा।

Faridabad के इस क्षेत्र के तालाबों का होगा सौंदर्यकरण, विधायक नीरज शर्मा ने दिया आश्वासन

बता दे की डबुआ गांव के साथ-साथ बजरी के तालाब नंबर 31 का भी सौंदर्यकरण कार्य किया जा रहा है। इस तालाब के सौंदर्य करण पर करीब 29 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दे की इस मौके पर SDO अनूप चौधरी, दीनदयाल नंबरदार, करमचंद शर्मा, पंकज शर्मा, अशोक त्यागी मुकेश त्यागी, पुष्पेंद्र त्यागी, बिजेंदर त्यागी, विजेंद्र, नंदकिशोर त्यागी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Faridabad के इस क्षेत्र के तालाबों का होगा सौंदर्यकरण, विधायक नीरज शर्मा ने दिया आश्वासन

इसी के साथ बता दे कि NIT में गांव बजरी के तालाब नंबर 31, 30, 32, गांव गोंछी के तालाब नंबर 149,146,148, गांव डबुआ के तालाब नंबर 65, गाजीपुर के तालाब नंबर 31, 32, गांव झाडसैतली के तालाब नंबर 117, 163, गांव नगला गुजरात के तालाब नंबर 48 का सौंदर्यकरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here