बारिश ने बढ़ाई Faridabad के नगर निगम की चिंता, यहां जानें कैसे

0
462
 बारिश ने बढ़ाई Faridabad के नगर निगम की चिंता, यहां जानें कैसे

अभी हाल ही में हुई बारिश से शहर की जनता को भीषण गर्मी से राहत मिली है। एक तरफ बारिश ने जहां शहर की जनता को गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर बारिश ने जनता की आफ़त भी बड़ा दी है। क्योंकि बारिश की वजह से एक बार फिर से पूरा शहर जलमग्न हो गया है।

बारिश ने बढ़ाई Faridabad के नगर निगम की चिंता, यहां जानें कैसे

बता दें कि इस बार की बारिश ने न सिर्फ जनता की आफ़त बढ़ाई हैं, बल्कि नगर निगम की भी चिंता बड़ा दी है। क्योंकि जलभराव की वजह से निगम के जलनिकासी के झूठे दावों पर पानी फिर गया है। इसी के साथ बता दें कि इस बार बारिश का यह पानी न सिर्फ़ सड़कों और बाजारों में भरा हैं, बल्कि लोगो के घरों में भी घुस गया है।

बारिश ने बढ़ाई Faridabad के नगर निगम की चिंता, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त पर्वतीया कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, जनता कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, खंड बी, कपड़ा कॉलोनी, फिरोज गांधी कॉलोनी, सुंदर कॉलोनी, नंगला एंक्लेव, गाजीपुर, सुभाष कॉलोनी, संजय कॉलोनी, SGM नगर, राहुल कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी और एदमातपुर कॉलोनी का बुरा हाल है। यहां की सीवर लाइनें जाम है, जिस वजह से नाले और सड़कें गंदे पानी से भरी हुई हैं।

इन इलाकों का ये हाल जब हैं, जब यहां के निवासी आए दिन नगर निगम के अधिकारियों से इस जलभराव की शिकायत करते हैं। लेकिन समाधान के नाम पर उन्हें सिर्फ़ झूठा आश्वासन मिलता है। इस पर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर ने बताया कि, “बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया था, लेकीन इस जलभराव से निजात दिलाने के लिए निगम के कर्मचारी डिस्पोजल और पंपिंग सेट लगाकर पानी निकाल रहें हैं। वैसे ज्यादातर इलाकों से पानी निकाला जा चुका है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here