राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला परिषद ने शुरू की अनूठी पहल, इससे फरीदाबाद की जनता को भी होगा फायदा

0
602
 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला परिषद ने शुरू की अनूठी पहल, इससे फरीदाबाद की जनता को भी होगा फायदा

देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्म दिवस आने वाला है, ऐसे में उनको श्रद्धांजलि देने के लिए इस बार जिला परिषद से एक अनोखा तरीका अपनाया है। उनकी इस तरीके से न सिर्फ राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि मिलेगी, बल्कि शहर के लाखों लोगों को भी काफी फायदा होगा।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला परिषद ने शुरू की अनूठी पहल, इससे फरीदाबाद की जनता को भी होगा फायदा

दरअसल उनके जन्म दिवस के अवसर पर जिला परिषद आशिमा सांगवान ने 15 सितंबर को शहर में स्वच्छता ही सेवा-2023 अभियान की शुरुआत की है। अपने इस अभियान के तहत वह शहर के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सफाई कराएंगी। बता दे कि, इस अभियान के पहले दिन ही शहर से 900 टन कूड़ा इकट्ठा किया गया। ‌ साथ ही मन्धावली गांव में ठोस कचरा प्रबंधन यूनिट और अलग-अलग प्रकार के डस्टबिन की स्थापना की गई है। वैसे अब की बार स्वच्छता ही सेवा- 2023 की थीम कचरा मुक्त भारत है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला परिषद ने शुरू की अनूठी पहल, इससे फरीदाबाद की जनता को भी होगा फायदा

जानकारी के लिए बता दे कि इस अभियान को स्वच्छ भारत दिवस के तहत चलाया जा रहा है। क्योंकि 2 अक्टूबर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनके लिए श्रद्धांजलि होगी। इस कार्यक्रम को 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

इसी के साथ बता दे कि इस अभियान में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों, NCC कैंडिडेट, NSS, स्वयं सहायता समूह, स्वच्छाग्रहियो, बाजार संघों, और ग्राम पंचायतों को भागीदार बनाकर शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here