जिला प्रशासन का ये शिविर Faridabad के गरीब बच्चों के लिए बना वरदान, यहां जानें कैसे

0
509
 जिला प्रशासन का ये शिविर Faridabad के गरीब बच्चों के लिए बना वरदान, यहां जानें कैसे

अभी हाल ही में जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर में एक शिविर लगाया गया था। यह शिविर गरीब बच्चों के लिए एक वरदान साबित हुआ है। क्योंकि इस शिविर के दौरान ही 1777 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई, 488 बच्चों का आगनवाड़ी केंद्रों में दाखिला कराया गया, 734 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किए गए, 77 गरीब बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया और जांच के दौरान दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई।

जिला प्रशासन का ये शिविर Faridabad के गरीब बच्चों के लिए बना वरदान, यहां जानें कैसे

शिविर की और जानकारी देते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि,” इन शिविरों के दौरान हजार गरीब बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कदम उठाए गए। 785 बच्चों के निशुल्क आधार कार्ड बनवाए गए और जिन आधार कार्डों में गलतियां थीं उन्हें ठीक किया गया। साथ ही 422 बच्चों के परिवार पहचान पत्र भी बनाए गए और जिनके पहले से परिवार पहचान पत्र बने हुए थे, उनकी परेशानियों को दूर किया गया।

जिला प्रशासन का ये शिविर Faridabad के गरीब बच्चों के लिए बना वरदान, यहां जानें कैसे

वही इस शिविर की और जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा ने बताया कि,” इन शिवरों का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक गरीब बच्चों के ज़रुरी कागजात बनाना था। वैसे इन शिविरों के दौरान गरीब परिवारों और दिव्यांगजन बच्चों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है।”

जानकारी के लिए बता दे कि इन शिविरों का आयोजन राजकीय प्राइमरी स्कूल संतोष नगर, वैष्णो कान्वेंट स्कूल एक नगर, इंदिरा नगर, राजकीय प्राइमरी स्कूल राहुल कॉलोनी, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल एसजीएम नगर, शिव महादेव पब्लिक स्कूल चंदन नगर, राजकीय प्राइमरी स्कूल कल्याणपुर झुग्गी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंखिर गांव, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़खल गांव, राजकीय प्राइमरी स्कूल आदर्श नगर, राजकीय प्राइमरी स्कूल ऑट्रोपीन झुग्गी, राजकीय प्राइमरी स्कूल संजय कॉलोनी, राजकीय प्राइमरी स्कूल जब्बर कॉलोनी, राजकीय मिडिल स्कूल बापूनगर और गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सेक्टर-23 डी में हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here