इस बार Faridabad की जनता को महंगा पड़ सकता है धान 1121 खाना, यहां जाने कैसे

0
455
 इस बार Faridabad की जनता को महंगा पड़ सकता है धान 1121 खाना, यहां जाने कैसे

अभी हाल ही में हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इस बारिश ने गांव मोहला, करनेरा, भनकपुर में बासमती धान की फसल 1121 को मिट्टी में मिला दिया है। जिस वज़ह से किसानों का भारी नुकसान हो गया है। साथ ही शहर की जनता का भी, क्योंकि अब धान 1121 के दाम बढ़ सकते है।

इस बार Faridabad की जनता को महंगा पड़ सकता है धान 1121 खाना, यहां जाने कैसे

बता दें कि धान की बाली निकल चुकी थी, थोथा भी काफी निकल रहा था। लेकीन अब फसल मिट्टी में मिलने की वजह से गल जाएगी, और किसी काम की नहीं रहेगी।
वैसे इस बार फसल में पहले से ही तितली लगी हुई थी। किसान बस अगले 15 दिन में फसल को मंडी में लेकर ही जाने वाले थे।

इस बार Faridabad की जनता को महंगा पड़ सकता है धान 1121 खाना, यहां जाने कैसे

जानकारी के लिए बता दें कि बासमती 1121 का भाव सबसे महंगा होता है। पिछले साल यह 5500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिका था, इस बार फसल देख के भाव अच्छा मिलने की उम्मीद थी। लेकिन हाल ही में हुई बारिश ने किसानो के सभी अरमानों पर पानी फेर दिया है।

इसी के साथ बता दें कि इस नुकसान की भरपाई करने के लिए वह ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भी अप्लाई नहीं कर रहे हैं। क्योंकि उनका कहना है कि,” सरकार केवल 24 प्रतिशत दिखाकर इतिश्री कर देती है। लेकिन एक एकड़ में कम से कम 15 हजार रुपये का नुकसान होने की आशंका है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here