जल्द दुरुस्त होगी Faridabad की ये जर्जर सड़क, हजारों वाहन चालकों को आवाजाही मे होगी आसानी

0
959
 जल्द दुरुस्त होगी Faridabad की ये जर्जर सड़क, हजारों वाहन चालकों को आवाजाही मे होगी आसानी

शहर के जो लोग बल्लभगढ़ – तिगांव- मंझावली की जर्जर सड़क से परेशान है, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि PWD जल्द ही इस सड़क को दुरुस्त करने वाला है।‌ इस काम पर विभाग 16 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर भी जारी कर दिया है, अब बस अगले सप्ताह वर्क अलॉट लेटर जारी होते ही कंपनी सड़क निर्माण कार्य शुरू कर देगी।

जल्द दुरुस्त होगी Faridabad की ये जर्जर सड़क, हजारों वाहन चालकों को आवाजाही मे होगी आसानी

बता दें कि इस सड़क का निर्माण कार्य 2 चरणों में पूरा किया जाएगा, पहले चरण में बल्लभगढ़ – तिगांव रोड़ को आएमसी तक बनाया जाएगा। वही दूसरे चरण में तिगांव से मंझावली तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि इस 16 किलोमीटर लम्बी सड़क को दुरुस्त करने के साथ साथ चौड़ा भी किया जाएगा।

वैसे इस सड़क के निर्माण से मिर्ज़ापुर, मुजेडी, नीमका, नवादा, तिगांव, भूपगढ, सदपुरा, भैंसरावली, भुआपुर, लहढौला, मन्धावली, मंझावली, रायपुर, बदरोला, कोराली, घरौंडा, घुडासन, बेला, बाता, चांदपुर, अल्लीपुर, बहादुरपुर, इमामुद्दीन, प्रहलादपुर माजरा, बदरौला, अरूआ और साहूपूरा के हजारों लोगों को काफी राहत मिलेगी।

जल्द दुरुस्त होगी Faridabad की ये जर्जर सड़क, हजारों वाहन चालकों को आवाजाही मे होगी आसानी

इसकी और जानकारी देते हुए PWD के EXEN प्रदीप सिंधु ने बताया कि,” इस रोड का टेंडर हो गया है। अगले सप्ताह कंपनी को वर्क अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा। रोड को कुछ जगह तारकोल व रोड़ी का बनाया जाएगा और कुछ जगह सीमेंट व कंकरीट से। आबादी वाली जगह रोड को थोड़ा ऊंचा रखा जाएगा, जिससे रोड पर पानी न भरे। दो माह में रोड बनकर तैयार हो जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here