Faridabad के इस सेक्टर का AQI पहुंचा 300 के पार, जनता की बढ़ी मुश्किलें

0
513
 Faridabad के इस सेक्टर का AQI पहुंचा 300 के पार, जनता की बढ़ी मुश्किलें

नियम लागू करने और सख्ती बरतने के बाद भी शहर का वायु प्रदूषण आए दिन बढ़ रहा है, क्योंकि बीते बुधवार को सेक्टर 11 की हवा सबसे ज्यादा खराब रही है। दरअसल यहां का AQI 314 दर्ज किया गया है। इसके पीछे की वजह है नियमों का ठीक ढंग से पालन न करना।

Faridabad के इस सेक्टर का AQI पहुंचा 300 के पार, जनता की बढ़ी मुश्किलें

क्योंकि शहर का AQI खराब होने के बावजूद भी यहां की सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, अलग-अलग जगहों पर कूड़े के ढेर जल रहे है। साथ ही होटल और ढाबों पर भी खुलेआम तंदूर चल रहे है। बता दें कि सेक्टर 11 के अलावा NIT का AQI 181, सेक्टर 30 का AQI 121, सेक्टर 16A का AQI 164 दर्ज किया गया है।

Faridabad के इस सेक्टर का AQI पहुंचा 300 के पार, जनता की बढ़ी मुश्किलें

शहर के बढते हुए वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी आकाश तंवर ने बताया कि,”दिन के समय तेज धूप निकलने व हल्की हवा चलते रहने के कारण प्रदूषण का स्तर कम बना हुआ है। हम प्रदूषण संबंधित गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। नियमों पर उल्लघंन पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।”

जानकारी के लिए बता दें कि शहर का बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण जनता के लिए खतरा बन गया है,, क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा उन्हें अन्य स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां भी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here