बारिश ने दिया Faridabad की जनता को इस गंभीर समस्या से छुटकारा, यहां जानें कैसे

0
623
 बारिश ने दिया Faridabad की जनता को इस गंभीर समस्या से छुटकारा, यहां जानें कैसे

बीते सोमवार की रात की बारिश ने शहर की जनता को एहसास दिला दिया है कि सर्दियां आने वाली है। क्योंकि बारिश की वजह से ठंडक हो गई। एक तरफ जहां शहर की जनता को सर्दियों का एहसास हुआ है, वहीं दूसरी ओर शहरवासियों को एक बार फिर से सांस लेने के लिए स्वच्छ वायु मिली है। दरअसल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार शहर का AQI 34 रहा है।

बारिश ने दिया Faridabad की जनता को इस गंभीर समस्या से छुटकारा, यहां जानें कैसे

बता दें कि बारिश की वजह से शहर की टूटी हुई सड़कों से धूल मिट्टी उड़ना बंद हो गई, जिस वजह से हवा में मिट्टी के कण नहीं मिले। इसी के साथ बता दें कि बारिश की वजह से शहर का AQI तो कम हुआ, लेकिन सड़कों पर पानी भर गया, जिस वज़ह से वाहन चालकों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बारिश ने दिया Faridabad की जनता को इस गंभीर समस्या से छुटकारा, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दें कि शहर के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 1 अक्टूबर से ग्रैप नियम लागू है। लेकिन फिर भी शहर की हवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है, क्योंकि इन नियमों का ठीक ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है। क्योंकि ना तो सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है और ना ही खुले में कूड़ा जलाने पर रोक लगाई जा रही है। लेकिन नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जांच करके चालान जरुर कर रही है। साथ ही प्रदूषण बोर्ड ने उन कंपनियों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया है जो ग्रैप नियम का पालन नहीं कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here