Faridabad के इस मंदिर में एक साथ कर सकते है आप मां दुर्गा और श्री राम के दर्शन, यहां जानें कौन सा है वो मंदिर

0
792
 Faridabad के इस मंदिर में एक साथ कर सकते है आप मां दुर्गा और श्री राम के दर्शन, यहां जानें कौन सा है वो मंदिर

इन दिनों शारदीय नवरात्रि चल रहे है और विजयदशमी भी आने वाली है, ऐसे में एक तरफ जहां मन्दिरों में मां दुर्गा के भजन कीर्तन चल रहे है। वहीं दूसरी ओर शहर में कई जगहों पर रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में भक्तों के लिए बड़ी दुविधा बन गई है कि वह मां का भजन कीर्तन करे या रामलीला का आनंद ले।

Faridabad के इस मंदिर में एक साथ कर सकते है आप मां दुर्गा और श्री राम के दर्शन, यहां जानें कौन सा है वो मंदिर

लेकिन NIT 5 एम ब्लॉक के भक्त इस वक्त आनंद में है, क्योंकि वह मां की पूजा अर्चना भी कर रहे और रामलीला का आनंद भी उठा रहे है। दरअसल यहां के श्री दुर्गा मंदिर में रोज रात को महिला मंडली मां का भजन कीर्तन करती है, प्रशाद बांटती है। मां का भजन कीर्तन होने के बाद इसी मंदिर में ही लीला का भी आयोजन किया जाता है। जिस वजह से भक्त दोनों ही कार्यक्रमों का आनंद लेते है।‌

Faridabad के इस मंदिर में एक साथ कर सकते है आप मां दुर्गा और श्री राम के दर्शन, यहां जानें कौन सा है वो मंदिर

बता दें कि यह मंदिर करीब 50 साल पुराना है, साल 1974 में वैदिक रीति रिवाजों से सप्तमी के दिन इस मंदिर में मां की मूर्ति को स्थापित किया गया था। आए दिन यहां पर मां के दर्शन करने के लिए सैकड़ों भक्त आते है।‌ बीते बुधवार को भी यहां पर करीब 300 भक्त दर्शन के लिए आए थे। वैसे नौवें नवरात्रे के दिन यहां पर भंडारा भी किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here