आने वाले कुछ दिनों तक Faridabad की जनता के होगें पैसे और समय बर्बाद, यहां जानें कैसे

0
751
 आने वाले कुछ दिनों तक Faridabad की जनता के होगें पैसे और समय बर्बाद, यहां जानें कैसे

Faridabad की जनता के लिए ये ख़बर बड़ी ही जरूरी है, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों तक उनका समय और पैसे दोनों बर्बाद होने वाले हैं। और इसके पीछे की वजह है ट्रैफिक पुलिस। दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने बल्लभगढ़ की ओर जाने वाले लोगों के लिए ओल्ड फरीदाबाद चौक से यू टर्न का डाइवर्जन कर दिया है। यानि कि अब वह अजरौंदा चौक से सीधे बल्लभगढ़ नहीं जा सकते है। अब से उन्हें बल्लभगढ़ जानें के लिए ओल्ड फरीदाबाद चौक से यू टर्न लेकर जाना होगा।

आने वाले कुछ दिनों तक Faridabad की जनता के होगें पैसे और समय बर्बाद, यहां जानें कैसे

बता दें कि नीलम पुल की एक साइड पर मरम्मत कार्य के चलते दोनों साइड का ट्रैफिक एक ही तरफ़ चल रहा है, जिस वज़ह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। वैसे सबसे ज्यादा जाम यहां पर शाम के समय लगता है। क्योंकि इस समय लोग अपने ऑफिस से लौटे है। ऐसे में इस ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यह कदम उठाया है। लेकिन पुलिस के इस कदम से जनता का समय तो बर्बाद होगा ही साथ ही उनके पैसे भी बर्बाद होंगे, क्योंकि उन्हें अजरौंदा चौक से सीधे बल्लभगढ़ जानें के लिए 3 से 4 किलोमीटर ज्यादा घूमना पड़ेगा। जिससे उनका पेट्रोल और वक्त दोनों खर्च होगा।

आने वाले कुछ दिनों तक Faridabad की जनता के होगें पैसे और समय बर्बाद, यहां जानें कैसे

इसकी और जानकारी देते हुए SHO ट्रैफिक सतीश कुमार ने बताया है कि,”फिलहाल इसे ट्रायल के रूप में लिया गया है। अगर इसके अच्छे परिणाम आते हैं, तो इसे नियमित किया जाएगा। हमारा प्रयास है, लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। इस डायवर्जन से अगर लोगों को अतिरिक्त परेशानी होती है, तो रास्ता खोल दिया जाएगा।” जानकारी के लिए बता दें कि FMDA इस नीलम ROB की मरम्मत कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here