फरीदाबाद वासी हो जाए सावधान,‌ बदमाश ठगी करने के लिए कर रहे है इस नए तरीके का इस्तेमाल

0
1500
 फरीदाबाद वासी हो जाए सावधान,‌ बदमाश ठगी करने के लिए कर रहे है इस नए तरीके का इस्तेमाल

शहर में आए दिन क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं, ठग जनता को ठगने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। कभी वह भोली भाली जनता को नौकरी दिलाने का झांसा देते है, तो कभी उन्हें घर दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ठग लेते है। लेकिन इस बार ठगो ने पैसे लूटने का एक नया तरीका अपनाया है, अब वह लोगो को नौकरी या घर दिलाने का झांसा नहीं देते, बल्कि उन्हें सस्ते दामों में नई कार दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ठगते है।

फरीदाबाद वासी हो जाए सावधान,‌ बदमाश ठगी करने के लिए कर रहे है इस नए तरीके का इस्तेमाल

बता दें कि अभी हाल में एक ऐसे ही ठग ने सस्ते में नई कार दिलाने का झांसा देकर शहर के 10 लोगों से 87.50 लाख रुपए की ठगी की है। लोगों को इस ठगी का एहसास जब हुआ, जब उस ठग ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया और काफी समय बीतने के बाद उनकी कार भी नहीं आई। ठगी का एहसास होने के बाद उन्होंने थाना SGM नगर पुलिस स्टेशन में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद से पुलिस ने जांच शुरू कर दी, जांच के दौरान उन्हें पता चला कि आरोपी 2022 से ही झारखंड की जेल में बंद है, क्योंकि वह पहले भी इस तरह की ठगी कर चुका है।

फरीदाबाद वासी हो जाए सावधान,‌ बदमाश ठगी करने के लिए कर रहे है इस नए तरीके का इस्तेमाल

इस ठगी की आप बीती सुनाते हुए पीड़ित अश्वनी भारद्वाज ने बताया कि,” वह एक निजी कंपनी में मैनेजर है। 2021 में एक जानकार के माध्यम से उनकी बातचीत झारखंड के रांची निवासी संजय कुमार रवि से हुई थी। बातचीत के दौरान ही संजय ने अपने आपको झारखंड में कल्याण विभाग का क्लर्क बताया था। साथ ही उसने बताया कि था कि,उसकी पत्नी प्रतिमा देवी और भाई विजय राम भी उसी विभाग में अधिकारी है। वह ST- SC और OBC कोटा के तहत लोगों को सृजन होम लोन, दोपहिया, चारपहिया गाड़ी, मुर्गी पालन आदि के लिए कल्याण विभाग से 50 प्रतिशत सब्सिडी दिलवाते हैं। उन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी यानी आधे रेट में कोई भी कार दिलाने का झांसा दिया। वह कार खरीदने के लिए तैयार हो गए, लेकिन पैसे देने के बाद भी कार नहीं मिली।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here