ग्रेटर फरीदाबाद के इन सेक्टरों में FMDA करेगा ये काम, हजारों लोगों को मिलेगा फ़ायदा

0
612
 ग्रेटर फरीदाबाद के इन सेक्टरों FMDA करेगा ये काम, हजारों लोगों को मिलेगा फ़ायदा ग्रेटर फरीदाबाद के इन सेक्टरों में FMDA करेगा ये काम, हजारों लोगों को मिलेगा फ़ायदा

आने वाले 120 दिनों में ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों को एक बहुत बड़ी ही समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल यहां के लोगों को जल्द ही पीने के पानी की समस्या से निजात मिलने वाला है। क्योंकि फ़रीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) यहां के 8 सेक्टरों में सवा करोड़ रुपए की लागत से नई पाइप लाइन बिछाने वाला है।

ग्रेटर फरीदाबाद के इन सेक्टरों में FMDA करेगा ये काम, हजारों लोगों को मिलेगा फ़ायदा

इसके लिए FMDA ने बीते गुरुवार को टेंडर जारी कर दिए है, अब आने वाली 22 तारीख तक निर्माण कंपनी निविदा कर सकती है। वैसे इन नई पाइप लाइनों के बिछ जाने के बाद से यहां के लोगों को पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा।

ग्रेटर फरीदाबाद के इन सेक्टरों में FMDA करेगा ये काम, हजारों लोगों को मिलेगा फ़ायदा

जानकारी के लिए बता दें कि FMDA इन नई पाइप लाइनों को 3 पुराने और 5 नए सेक्टरों में बिछाएगा। इन सेक्टरों में सेक्टर 62, 64, 65, 141, 142, 143, 144 और सेक्टर 145 शामिल है।

इसी के साथ बता दें कि फिलहाल मोठूका – बल्लबगढ़, घरोडा- सेक्टर, मंझवली – सेक्टर-11, कवरा- सेक्टर-16, भूपानी – सेक्टर-32, ददसिया – सेक्टर-19, ददसिया- सेक्टर-45 और कबूलपुर-सेक्टर-17 में रेनीवेल लाइन मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here