Faridabad की जनता खुद बनी अपनी दुश्मन, यहां जानें कैसे

0
683
 Faridabad की जनता खुद बनी अपनी दुश्मन, यहां जानें कैसे

Faridabad की जनता के जीवन मे इतनी दिक्कतें हैं कि, वह उन दिक्कतों को दूर करने बैठे तो महीने बीत जाए। पर शहरवासी इन दिक्कतों को दूर करने के बजाए अपनी दिक्कतें और बढ़ाते रहते है, जिस वज़ह से वह और भी ज्यादा परेशानी में आ जाते है। दरअसल शहर की सड़कों की हालत पहले से ही ख़राब है, उन पर चलने के लिए जगह भी नहीं है। ऊपर से जनता शहर की सड़कों पर गाड़ी पार्क करके, रेहड़ी पटरी खड़ी करके और दुकानों का सामना सड़क पर रख कर अतिक्रमण कर लेते है। जिस वज़ह से उन्हें खुद ही सफ़र करने में दिक्कतें होती है।

Faridabad की जनता खुद बनी अपनी दुश्मन, यहां जानें कैसे

बता दें कि इस वक्त शहर की सबसे पॉश मार्केट NIT 5 का भी यही हाल है, यहां पर भी दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है। जिस वज़ह से लोगो को आने जाने की जगह नहीं मिलती है और जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ठीक ऐसा ही हाल NIT 1 की मार्केट का है, यहां की रोड़ तो काफ़ी चौड़ी है। लेकिन जनता उसका सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाती है। क्योंकि मार्केट की इस रोड़ का इस्तेमाल केवल वहा के दुकानदार करते है।

Faridabad की जनता खुद बनी अपनी दुश्मन, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दें कि ये हाल सिर्फ NIT का ही नहीं है, बल्कि बल्लभगढ़ में अंबेडकर चौक से लेकर बस अड्डा मार्केट, NIT में नीलम से लेकर BK चौक, सेक्टर-19-28, 16-19 डिवाइडिंग सड़क, सेक्टर- 11, YMCA, सेक्टर-12-15 डिवाइडिंग सड़क, सेक्टर-15-16 डिवाइडिंग सड़क और सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के आस-पास की सड़कों पर बने हुए फुटपाथ पर भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here