Haryana की इस भैंस की कीमत में खरीद सकते है आप एक लग्जरी कार, यहां जानें आखिर कौन सी है वो भैंस

0
669
 Haryana की इस भैंस की कीमत में खरीद सकते है आप एक लग्जरी कार, यहां जानें आखिर कौन सी है वो भैंस

आए दिन किसी फैमस डिजाइनर की डिज़ाइन की हुई ड्रेस, मकान, कार आदि अपनी कीमत की वज़ह से चर्चा में बने रहते है, जिस वज़ह से वह पूरे देश प्रदेश में फेमस भी हो जाते है। लेकिन आज हम जिस महंगी चीज़ की बात कर रहे है, वह किसी फैमस डिजाइनर की डिज़ाइन की हुई ड्रेस नहीं, बल्कि एक भैंस है। जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा है एक भैंस, इसकी कीमत इतनी है कि आप एक लग्जरी कार भी खरीद सकते है।

Haryana की इस भैंस की कीमत में खरीद सकते है आप एक लग्जरी कार, यहां जानें आखिर कौन सी है वो भैंस

दरअसल इस भैंस की कीमत एक लाख या दो लाख रुपए नहीं है बल्कि पूरे 61 लाख रुपए है। यानि की इस कीमत में आप एक लग्जरी कार आराम से खरीद सकते है। बता दूं कि यह भैंस भिवानी के जुई गांव के रहने वाले संजय की है। उनकी इस भैंस का नाम धर्मा है और उसकी उम्र 3 साल है। संजय ने अपनी इस भैंस को बच्चें की तरह पाला है।

Haryana की इस भैंस की कीमत में खरीद सकते है आप एक लग्जरी कार, यहां जानें आखिर कौन सी है वो भैंस

इसी के साथ बता दें कि यह भैंस एक बार में 15 लीटर दूध देती है। इतना ही नहीं यह भैंस इतनी खूबसूरत है कि वह पंजाब और यूपी समेत आसपास के कई जिलों में ब्यूटी खिताब जीत चुकी हैं।

भैंस के मालिक संजय से बात चीत करने पर उन्होंने बताया कि, “वह उसकी बहुत देख भाल करते है, सर्दियों के दिनों में वह उसको हरा चारा, अच्छा अनाज और हर दिन 40 किलो गाजर खिलाते है।”

इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”कुछ समय पहले धर्मा की कीमत 46 लाख रुपये तय की गई थी, लेकिन वह इसे कम से कम 61 लाख रुपये में बेचेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here