Faridabad के इस कार्यालय की जल्द होगी मरम्मत, नगर निगम ने उठाया जिम्मा

0
922
 Faridabad के इस कार्यालय की जल्द होगी मरम्मत, नगर निगम ने उठाया जिम्मा

इन दिनों नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के कार्यालय की स्थिति बेहद खराब हैं। छत और प्लास्टर की हालत नाज़ुक होने की वज़ह से वह किसी भी वक्त गिर सकता हैं। जिस वजह से कर्मचारी और लोगों की जान पर खतरा बना रहता है। अब ऐसे में जनता और कर्मचारियों की सुरक्षा करनें का जिम्मा नगर निगम ने उठाया है।

Faridabad के इस कार्यालय की जल्द होगी मरम्मत, नगर निगम ने उठाया जिम्मा

दरअसल निगम अब इसकी मरम्मत कराएगा, इसके लिए निगम ने देरी न करते हुए निविदाएं भी जारी कर दी है। वैसे निगम इस दफ्तर को पूरे साढ़े 32 लाख रुपए की लागत से बनाएगा। बता दें कि इस दफ्तर को निगम के तत्कालीन चीफ इंजीनियर ने करीब 4 साल पहले कंडम घोषित कर दिया था, लेकिन निगम ने अभी तक इसकी रिपेयरिंग नहीं कराई थी। जिस वजह से अब ये नौबत आ रही है।

Faridabad के इस कार्यालय की जल्द होगी मरम्मत, नगर निगम ने उठाया जिम्मा

इस भवन की हालत की और जानकारी देते हुए कमरा नंबर 18 में बैठने लगी कर्मचारी गोकुल ने बताया कि,”जब वह पिछले दिनों काम कर रहे थे, तभी अचानक छत से प्लास्टर उनकी टेबल पर आकर गिर गया था। प्लास्टर गिरते ही वह पीछे हट गए, नहीं तो वह उनके सिर पर गिर सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here