Faridabad के नीलम और बड़खल चौक पर होगा ये काम, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

0
952
 Faridabad के नीलम और बड़खल चौक पर होगा ये काम, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

शहर के जो लोग रोजाना नीलम और बड़खल चौक से सफर करते है, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि बहुत जल्द ही रात में सफर करने के लिए उनको दूधिया रोशनी और तिरंगा रोशनी से जगमग हुई सड़के मिलने वाली है। दरअसल FMDA यहां पर LED लाइटे लगाने वाला है, इसके लिए विभाग ने योजना भी तैयार कर ली है। इस योजना पर विभाग करीब 1.5 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसके लिए विभाग ने निविदाएं भी जारी कर दी है।

Faridabad के नीलम और बड़खल चौक पर होगा ये काम, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

बता दें कि जो कंपनी यहां पर लाइटें लगाएगी, वहीं कंपनी आने वाले 3 सालो तक इन लाइटों का रख रखाव करेगी। इसी के साथ बता दें कि फिलहाल यहां पर CFL, ट्यूबलाइट लगी हुई है, लेकिन वह जल्दी ही ख़राब हो जाती हैं। जिस वजह से यात्रियों को रात के समय में अंधेरे में सफर करना पड़ता है। कई बार इससे एक्सीडेंट भी हो जाते।

Faridabad के नीलम और बड़खल चौक पर होगा ये काम, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनो चौक शहर के सबसे व्यस्त स्थान है, रात के समय में भी यहां पर वाहनों का आना जाना लगा रहता है।

इस बात की जानकारी देते हुए FMDA के अधिकारी शीतिज कुमार ने बताया है कि,”नीलम फ्लाईओवर और बड़खल चौक खूबसूरत लाइट से जगमग रहेंगे। इसके लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। काम करने वाली कंपनी को तीन साल के लिए इनका रखरखाव का जिम्मा भी दिया जाएगा। डेढ़ करोड़ रुपये से परियोजना पूरी होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here