नीलम पुल बंद होने की वजह से इन रास्तों का प्रयोग करें फ़रीदाबाद वासी, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
542
 नीलम पुल बंद होने की वजह से इन रास्तों का प्रयोग करें फ़रीदाबाद वासी, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

24 दिसंबर की रात 10 बजे से निर्माण कार्य के चलते फरीदाबाद के नीलम रेलवे ब्रिज की एक लेन की आने वाले 25 दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस कार्य को फ़रीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण अपनी देख रेख में करा रहा है। वह अपने इस कार्य में नीलम से अजरोंदा चौक की ओर जाने वाली लेन की मरम्मत करेगा।

नीलम पुल बंद होने की वजह से इन रास्तों का प्रयोग करें फ़रीदाबाद वासी, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

FMDA के इस कार्य से शहरवासियो को किसी तरह की दिक्कत न हो इस के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कुछ डायवर्सन रूट तैयार किए हैं। ताकि यात्री इन रास्तों का प्रयोग करके सही समय पर अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंच सके।

नीलम पुल बंद होने की वजह से इन रास्तों का प्रयोग करें फ़रीदाबाद वासी, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

बता दें कि वाहन चालक बीके, ESIC अस्पताल समेत गंतव्य तक पहुंचने के लिए ओल्ड फरीदाबाद, बाटा, सेक्टर-21 होते हुए बड़खल पुल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही नीलम चौक- रेलवे रोड होते हुए ओल्ड फरीदाबाद, बड़खल से हाईवे पर पहुंच सकते हैं। और नीलम बाटा रोड से भी जा सकते हैं।

इस पर ट्रैफिक थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि,”नीलम पुल की एक लेन को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। वाहन चालक मार्ग से न जाए इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है। अगर आवागमन के दौरान कोई परेशानी हो तो वाहन चालक 9582200138/0129-
2225999 पर संपर्क कर सकते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here