Haryana के इस ज़िले में बनेगी देश की पहली COW सेंक्चुरी, ये होगी इसकी खासियत

0
512
 Haryana के इस ज़िले में बनेगी देश की पहली COW सेंक्चुरी, ये होगी इसकी खासियत

गौमाता की सुरक्षा करने के लिए Haryana के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक कदम उठाया है, अपने इस कदम के तहत मुख्यमंत्री मनोहर Haryana के नूंह जिले के तावडू के हसनपुर गांव में देश की पहली COW सेंक्चुरी बनाने वाले हैं। बता दें कि इस सेंक्चुरी को सरकार पंचायती जमीन पर बनाने वाली है। ताकि गायों को रहने के लिए प्राकृतिक माहौल मिल सके।

Haryana के इस ज़िले में बनेगी देश की पहली COW सेंक्चुरी, ये होगी इसकी खासियत

बता दें कि इस कार्य पर करीब 25 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। वैसे नगर निगम कमिश्नर पीसी मीणा ने इस प्रॉजेक्ट के लिए हरी झंडी दिखा दी है। इसी के साथ बता दें कि इस COW सेंक्चुरी का संचालन एजेंसी या NGO द्वारा किया जायेगा।

ये होगी इस COW सेंक्चुरी खसियतें

गायों के लिए अलग- अलग बाडे और चारागाह जोन बनाए जाएंगे

देसी नस्ल की गायों और इनके प्रॉडक्ट्स के लिए इंटरप्रटेशन सेंटर बनेगा, साथ ही पशु अस्पताल की भी सुविधा मिलेगी।

गायों से मिलने वाली चीजों जैसे पंचामृत के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।

मेच्योर गायों, बछड़ों, बैलों और क्रॉस ब्रीड के लिए अलग हिस्सा बनेगा।

यह सेंक्चुरी WILD लाइफ और नैशनल पार्क की तर्ज पर विकसित की जाएगी, ताकि आम जनता यहां पर घूम सके।

पानी की सुविधा के लिए बोरवेल खोदे जाएंगे और चारों तरफ बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here