दूसरे राज्य में Faridabad का प्रतिनिधित्व करेंगे ये तीन जाबाज़ खिलाड़ी, जीत के लिए तैयारियां हुई शुरू

0
566
 दूसरे राज्य में Faridabad का प्रतिनिधित्व करेंगे ये तीन जाबाज़ खिलाड़ी, जीत के लिए तैयारियां हुई शुरू

आज हमारे शहर के नौजवान प्रगति में इतना आगे बढ़ रहें है कि, बाकी राज्यों के नौजवानों को पीछे छोड़ते जा रहें हैं। अब वो चाहे तरक्की में पीछे छोड़ना हो, पढ़ाई लिखाई में पीछे छोड़ना हो या फिर खेल कूद में, वे हर जगह अपना, अपने देश का और अपने शहर का नाम रोशन कर रहा है।

दूसरे राज्य में Faridabad का प्रतिनिधित्व करेंगे ये तीन जाबाज़ खिलाड़ी, जीत के लिए तैयारियां हुई शुरू

वैसे जल्द ही एक बार फिर से शहर के तीन जाबाज़ खिलाड़ी शहर का नाम रोशन करने वाले है। दरअसल शहर के तीन खिलाड़ी तमिलनाडु में आयोजित होने वाली खेलों इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेने वाले है। जहां पर वह अपना शानदार प्रदर्शन करके शहर का नाम जरूर रोशन करेंगे।

बता दें कि यह तीन खिलाड़ी मुस्कान, नीरज शर्मा, मोहम्मद अता साजिद है, यह तीनों लॉन्ग जंप और 1500 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेंगे। इसी के साथ बता दें यह तीनों जीतने के खूब पसीना बहा रहे है। इनकी प्रेक्टिस सेक्टर 12 में एथलेटिक प्रशिक्षण डॉ. धर्मेंद्र की देखरेख में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here