एक बार फ़िर से शादियों का सीज़न शुरू होने वाले है, ऐसे में लड़कियों ने शादी की शॉपिंग करने के लिए अच्छी और सस्ती मार्केट देखना शुरू कर दिया होगा। क्योंकि शादियों में उन्हें सुंदर जो दिखना होता है, इसलिए आज हम आपको दिल्ली NCR की कुछ ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे जहां से आप सस्ती शॉपिंग कर सकते है। साथ ही ये मार्केट faridabad के भी बेहद पास है।
बता दें कि इन मार्केट में आपको टॉप ब्रांड, क्वालिटी और सबसे ट्रेंडी सामान आसानी से अच्छे दामों में मिल जाएंगे।साथ ही आपको शादियों के लिए डिजाइजनर लहंगा, साड़ी से मैचिंग ज्वेलरी आदि भी मिल जाएगी ।
ये हैं वो मार्केट:
चांदनी चौक
दिल्ली के चांदनी चौक बाज़ार का नाम सबने ही सुना होगा। ये बाजार सिर्फ दिल्ली का ही नहीं बल्कि पुरे भारत का फैमस बाजार हैं। ये बाजार शादी की शॉपिंग के लिए ये बेस्ट है। यहां से आप लहंगे, साड़ी, कुर्ती, शेरवानी, पगड़ी और कोट पैंट हर सामान अच्छे और सस्ते रेट पर ले सकतें हैं।
खान मार्केट
खान मार्केट दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में से एक जो अपने एक्सक्लुसिव क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको घर सजाने से लेकर त्योहार मनाने तक के सारे ज़रूरत के सामान यहां मिलते हैं।
जनपथ मार्केट
जनपथ की मार्केट शादी की शॉपिंग के लिए सबसे बेहतर जगह हैं। शादी की शॉपिंग के लिए आपको इस से अच्छा कोई दूसरा बाज़ार नही मिल सकता है। यह मार्किट अपने सस्ते और अच्छे सामान के लिए दुनियाभर में फैमस है। फेस्टिवल सीज़न में तो यहां की रौनक और भीड़ दोनों दखने लायक होती हैं।
करोल बाग़
इस मार्किट में आपको शादियों के लिए ज्वेलरी, कपड़े और कॉस्मेटिक्स सब कुछ सही रेट में मिल जाएगा। करोल बाग़ की मार्केट में शादियों की शॉपिंग के लिए खूब लोग आते हैं।
कनॉट प्लेस
दिल्ली के बाजारों में अगर बजट और ब्रांड की बात की जाए तो कनॉट प्लेस की मार्किट से अच्छी कोई मार्किट नहीं है। यहां पर बजट और ब्रांड दोनों का ख्याल रखा जाता है। यहां से आप एक से बढ़कर एक ब्रांडेड जींस, टॉप, जैकेट, बैग ले सकते हैं।