Haryana के इस शख्स ने किया कुछ ऐसा कि जानकर आप भी करने लगंगे आप तारीफ़, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
543
 Haryana के इस शख्स ने किया कुछ ऐसा कि जानकर आप भी करने लगंगे आप तारीफ़, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

इस बड़ते पॉल्यूशन को देखते हुए लोगों में प्रकृति प्रेम बहुत बढ़ रहा है। अब लोग पौधे लगाने के लिए जागरूक हो रहे हैं। और जो लोग जागरूक नहीं हो रहें हैं उनको जागरूक करने के लिए सरकार नए नए कार्यक्रम चला रहीं हैं। जिसके तहत लोग पेड़-पौधे लगा रहे हैं।

Haryana के इस शख्स ने किया कुछ ऐसा कि जानकर आप भी करने लगंगे आप तारीफ़, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

कहीं जगह तो सरकार के इस कार्यक्रम ने लोगों को इस क़दर जागरूक किया है कि उन्हें इतना प्रकृति प्रेमी बना दिया है कि वे अब नीचे ज़मीन पर नहीं बल्कि घर की छत पर पेड़-पौधे लगाने लगे हैं।

एक ऐसे ही प्रकृति प्रेमी हैं हरियाणा के करनाल जिले के रामनिवास, जिन्होंने घर में पेड़-पौधे लगाने की जगह न मिलने पर घर की छत पर ही पेड़-पौधे लगा कर उसे सुंदर से बगीचे में बदल दिया। अब उनके इस बगीचे को देखने के लिए देश भर से प्रकृति प्रेमी आ रहें हैं।

Haryana के इस शख्स ने किया कुछ ऐसा कि जानकर आप भी करने लगंगे आप तारीफ़, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

बातचीत करनें पर रामनिवास ने बताया कि,”उनके इस बगीचे में उन सभी पेड़, पौधे और फूलों की प्रजातिया है जो विलूप्त हो रहीं हैं। उन्होने इन प्रजातियों को विलूप्त होने से बचाने के लिए छत पर अपने बगीचे में लगा लिया है। बता दें कि इन विलूप्त होने वाले पौधों के एक या दो गमले नहीं है बल्कि 5 हज़ार गमले है।

इन 5 हज़ार गमलों में अलग अलग तरह की सब्जियां और फूलों के पौधे हैं। जो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने हुए है।ये जगह प्रकृति प्रेमियों को एक अलग ही सुकून देती है।

जानकारी के लिए बता दें कि रामनिवास को बचपन से ही प्रकृति से बहुत प्यार रहा हैं। शुरूवात में जब उन्हें घर में कहीं पेड़ पौधे लगाने की जगह नहीं मिली तो उन्होंने घर की छत पर ही आठ गमलों को लगा लिया था। जिसके बाद और पेड़ पौधे लगाते रहें और आज अलग अलग तरह के पूरे 5 हजाए पौधे उनकी छत पर मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here