स्मार्ट सिटी Faridabad के इस सेक्टर की सड़को का हाल हुआ बदहाल, जनता की लाख‌ शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही है मरम्मत

0
1038
 स्मार्ट सिटी Faridabad के इस सेक्टर की सड़को का हाल हुआ बदहाल, जनता की लाख‌ शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही है मरम्मत

इन दिनों प्रशासन फ़रीदाबाद को स्मार्ट बनाने में लगा हुआ है, इसके लिए प्रशासन शहर के अलग अलग हिस्सों में कार्य करा रहा है। लेकिन सेक्टर 64 के हाल को देख कर ऐसा लगता है, मानो प्रशासन शहर के इस हिस्से को शायद भूल गया है। क्योंकि ब्लॉक C और D की मुख्य सड़कों पर पिछले कई सालों से गहरे गड्ढे हो रखें है। इन सड़कों की हालत इस क़दर बदहाल है कि जनता इन सड़कों पर वाहनों पर ही नहीं बल्कि पैदल भी नहीं चल सकती है।

स्मार्ट सिटी Faridabad के इस सेक्टर की सड़को का हाल हुआ बदहाल, जनता की लाख‌ शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही है मरम्मत

बता दें कि यहां की मुख्य सड़कें ही नहीं बल्कि गलियां भी जर्जर है। इसी के साथ बता दें कि बरसात के मौसम में तो इन सड़कों का हाल और भी ज्यादा बदहाल हो जाता है, क्योंकि बरसात का पानी गड्ढों में भर जाता है। ऐसे में हादसों का खतरा बढ़ जाता है। यहां के निवासियों के मुताबिक़ उन्होंने कई बार प्रशासन से इन सड़कों की मरम्मत करने के लिए शिकायत की है। लेकिन प्रशासन के कान पर जूं ही नहीं रेंग रही है।

स्मार्ट सिटी Faridabad के इस सेक्टर की सड़को का हाल हुआ बदहाल, जनता की लाख‌ शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही है मरम्मत

इस पर सफ़ाई देते हुए HSVP के कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह ने कहा है कि,”सेक्टर 64 C और D की सड़को पर गड्ढे हो रहे है। इन पर पेंच वर्क कराने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here