Haryana के गुरुग्राम जिले में इस अनोखें तरीक़े से की जा रही है डिलीवरी, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

0
247
 Haryana के गुरुग्राम जिले में इस अनोखें तरीक़े से की जा रही है डिलीवरी, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला गुरुग्राम प्रदेश के बाक़ी सभी ज़िलों से एक दम अलग है। क्योंकि यहाँ के लोगों का रहन सहन काफ़ी अलग है। यहाँ की चका चौंध और यहाँ का जाम देख कर अच्छे अच्छे लोगों का सर चकरा जाता है। क्योंकि यहाँ पर की सड़को पर ट्रैफिक जाम इतना रहता है कि पैदल चलने वाला आदमी कार वाले आदमी से पहले अपनी मंजिल पर पहुँच जाए। 

Haryana के गुरुग्राम जिले में इस अनोखें तरीक़े से की जा रही है डिलीवरी, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

अक्सर इसी जाम की वजह से डिलीवरी भी लेट हो जाती है, जिस वजह से लोगों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। लेकिन गुरुग्रामवासियों की इस समस्या को दूर करने के लिए स्काई एयर नाम की कपंनी ने एक तरीक़ा निकाला है। दरअसल कंपनी रोजमर्रा के सामान को ड्रोन की मदद से डिलीवर करती है, जिस वजह से वह सामान मात्र 7 मिनट में ही अपनी मंजिल तक पहुँच जाता है। इससे लोगो को बाहर भी जाना नहीं पड़ता है और उनका सामान भी घर पर आ जाता है। 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here