31 मार्च से यात्रियों को Haryana के इस Expressway पर सफ़र करना पड़ेगा महंगा, यहाँ जानें आख़िर कौन सा है यह Expressway 

0
157
 31 मार्च से यात्रियों को Haryana के इस Expressway पर सफ़र करना पड़ेगा महंगा, यहाँ जानें आख़िर कौन सा है यह Expressway 

प्रदेश के जो लोग KMP Expressway से अपना सफ़र तय करते है, यह खबर उनके लिए बेहद ज़रूरी है। क्योंकि 31 मार्च के बाद से KMP पर सफ़र करने से उनकी जेब ढीली होने वाली है। दरअसल HSIIDC ने 31 मार्च की आधी रात से KMP पर नए टोल रेट लागू कर दिए जाएंगे, जिसका सीधा असर यहाँ से सफ़र करने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा। 

31 मार्च से यात्रियों को Haryana के इस Expressway पर सफ़र करना पड़ेगा महंगा, यहाँ जानें आख़िर कौन सा है यह Expressway 

बता दें कि इस बार टोल टैक्स की दरों में तीन से चार प्रतिशत तक की बढोतरी की गई है, हालाकि पिछली बार HSIIDC ने टोल की दरों में केवल ढाई प्रतिशत की ही बढ़ोतरी की थी, लेकिन उससे पिछले साल यह बढ़ोतरी साढ़े सात प्रतिशत की थी। इसी के साथ बता दें कि रोजाना इस Expressway से लगभग डेढ लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं।

KMP Expressway  की मौजूदा दरें

कार, जीप, वैन और LMV – 1.77

LCV, LGV और मिनी बस – 2.87

दो XL ट्रक, बस – 6.01

तीन XL वाणिज्यिक वाहन – 6.56

चार से छह XL वाहन – 9.43

सात और इससे बड़े XL वाले वाहन – 11.49

नोट: टोल दर रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here