अभी हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है। CM ने इस बार के बजट में प्रदेश के सभी लोगों को कुछ न कुछ सौग़ात दी है, जिसके बाद से उनकी बल्ले-बल्ले हो गई है।
बता दें कि इस बार के बजट में CM ने प्रदेश के हजारों दिव्यांगजनों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं, दरअसल 1 अप्रैल से ‘दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त सभी 21 तरह के दिव्यांगजनों को वितीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा अब से राज्य के सभी दिव्यांग रोडवेज़ की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे। इसी के साथ बता दें कि इसके लिए हरियाणा में “दिव्यांगजन कोष” की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए 50 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा इतिहास में पहली हुआ है कि प्रदेश का बजट 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपए पेश किया गया हो। वैसे पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड रुपए का बजट पेश किया था। यानी की इस बार बजट में 13.7% (16 हजार करोड़) की बढ़ोतरी हुई है।