ज़ल्द ही Haryana के इस जिले की अनाज़ मंडी में मजदूरों को मात्र 10 रुपए में मिलेगा भर पेट खाना, यहाँ जाने कैसे 

0
42
 ज़ल्द ही Haryana के इस जिले की अनाज़ मंडी में मजदूरों को मात्र 10 रुपए में मिलेगा भर पेट खाना, यहाँ जाने कैसे 

प्रदेश के जो किसान और मज़दूर चरखी दादरी जिले की मंडी में काम करते हैं यह खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि आने वाले समय में उनकी जेब का बोझ कम होने वाला है। दरअसल हरियाणा सरकार ज़ल्द ही चरखी दादरी की अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन की शुरुआत करने जा रही है। जिसके बाद से यहाँ काम करने वाले मजदूरों और किसानों को खाने पीने पर पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

ज़ल्द ही Haryana के इस जिले की अनाज़ मंडी में मजदूरों को मात्र 10 रुपए में मिलेगा भर पेट खाना, यहाँ जाने कैसे 

बता दें कि इसके लिए हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग (HSAM) बोर्ड पंचकूला के मुख्य प्रशासक ने इसे हरी झंडी दे दी है। इसके लिए सरकार ने बजट भी जारी कर दिया है। वैसे शुरुआत में इस कैंटीन को अस्थाई तौर पर संचालित किया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि इस कैंटीन में किसान, श्रमिक और आढ़ती को मात्र ₹10 में भरपेट खाना मिलेगा।

इसके बारे में और जानकारी देते हुए दादरी मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि,”सोमवार या मंगलवार तक कैंटीन की शुरुआत कर दी जाएगी। फिलहाल, अनाज मंडी में कैंटीन के लिए भवन उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसे किसान विश्राम गृह के हॉल में अस्थाई तौर पर संचालित किया जाएगा। स्थायी भवन के लिए जगह चयनित कर प्रस्ताव अधिकारियों को भेज दिया गया है। जल्द ही, भवन निर्माण पूरा होने के बाद वहां कैंटीन को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने ₹7 लाख का बजट जारी किया है, जिससे बर्तन, गैस सिलेंडर और अन्य आवश्यक सामान खरीदा जाएगा।”

ज़ल्द ही Haryana के इस जिले की अनाज़ मंडी में मजदूरों को मात्र 10 रुपए में मिलेगा भर पेट खाना, यहाँ जाने कैसे 

जानकारी के लिए बता दें कि कैंटीन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक कमेटी गठित की जा चुकी है। जो कैंटीन के लिए आवश्यक सामान की खरीदारी करेगी। साथ ही इस कैंटीन में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं खाना बनाएंगी, जिन्हें प्रति प्लेट ₹25 का भुगतान किया जाएगा। इसमें से ₹10 किसान और मजदूर देंगे और बाकी के ₹15 की सब्सिडी मार्केट कमेटी की ओर से दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here