प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए अपना एक कदम आगे की ओर बढ़ाते हुए, सरकार नूह के नल्हड़ में स्थित शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50 बेड वाला क्रिटिकल केयर एक्यूट यूनिट (CCAU) बनाने वाली है। इस काम पर सरकार 11 करोड़ रुपए खर्च करेगी। वैसे इस CCAU के बन जाने के बाद से यहाँ के गंभीर और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को तुरंत अच्छा इलाज मिलेगा।
साथ ही हार्ट अटैक, स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज, गंभीर संक्रमण और अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को भी बेहतर इलाज मिलेगा। बता दें कि इस निर्माण कार्य को चार अप्रैल के बाद शुरू किया जा सकता है। इसी के साथ बता दें कि इस यूनिट में वेंटिलेटर, मॉनिटरिंग सिस्टम, अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल यहाँ के गंभीर मरीजों को इलाज के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम, और दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जाता है। जिस वजह से मरीज आधे रास्ते में ही अपना दम तोड़ देते हैं। लेकिन अब यहाँ पर ही CCAU बन जाने के बाद से उन्हें कहीं जाना नहीं पड़ेगा।
इस बात की और जानकारी देते हुए PWD(नूह) के कार्यकारी अभियंता सज्जन सिंह ने बताया कि,”मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए सीसीएयू बनाने के लिए टेंडर लगाया गया है। टेंडर खुलने के बाद इसे सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।”