आज डी के आर के ग्रुप (पलवल) ने NIT – 1 में फरीदाबाद के पहले ATHER experience centre (electric दुपहिया वाहन) श्री माधव ऑटोमोबाइल्स का शुभारंभ किया ।
शोरूम का उद्घाटन बड़खल के विधायक धनेश अदलखा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ।इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी मनमोहन गुप्ता और वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र बंसल उपस्थित रहे।
डी के आर के ग्रुप की ओर से आर के गुप्ता और उनके पुत्र राहुल एवं विनायक ने जानकारी देते हुए बताया कि ATHER देश की सबसे सफल 3 निर्माताओं में से है और अब फरीदाबाद वासियों को ATHER इलेक्ट्रिक दुपहिया लेने के लिए दिल्ली जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
अभी ATHER के 2 models – high range और low range में आते है । शहर वासी इस शोरूम पे 1A- 288 (निकट राम धर्म कांटा) जा के ATHER experience centre का आनंद ले सकते हैं ।