नवरात्रि में आस्था का केंद्र बना Haryana के इस जिले का प्राचीन मंदिर, रोजाना लाखो की संख्या में दर्शन करने आते है श्रद्धालु 

0
36
 नवरात्रि में आस्था का केंद्र बना Haryana के इस जिले का प्राचीन मंदिर, रोजाना लाखो की संख्या में दर्शन करने आते है श्रद्धालु 

नवरात्रि के दिन चल रहे हैं, ऐसे में प्रदेश के हर मंदिर में 9 दिनों तक माता रानी के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहेगी। ताकि माता रानी उनके पूजा पाठ से प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामना पूरी करें। एक तरफ़ जहां प्रदेश के सभी मंदिरों में केवल नवरात्रि के दौरान ही भक्तों की भीड़ लगी रहती है, वहीं दूसरी ओर Haryana के अंबाला जिले में माता रानी का एक ऐसा मंदिर भी है जहां पर ना सिर्फ नवरात्रि में बल्कि आम दिनों में भी भक्तों की भीड़ लगी रहती है। 

नवरात्रि में आस्था का केंद्र बना Haryana के इस जिले का प्राचीन मंदिर, रोजाना लाखो की संख्या में दर्शन करने आते है श्रद्धालु 

दरअसल हम बात कर रहे हैं अंबाला के मां अंबा देवी के  प्राचीन मंदिर है, जहां पर पूजा अर्चना करने के लिए हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है। यहाँ पर माता रानी के दर्शन करने के लिए ना सिर्फ यहाँ के निवासी आते हैं बल्कि दूर दराज़ के भक्त भी आते हैं। दरअसल माता रानी का यह मंदिर बहुत ही प्राचीन और प्रसिद्ध है, क्योंकि पौराणिक मान्यता के अनुसार देवी मां ने यहां पर भक्तों को पिंडी रूप में दर्शन दिए थे। बस तब से ही यहां पर मां अंबिका के पिंडी रूप की पूजा की जाती है। बता दें कि अंबाला का नाम भी माँ अंबा के नाम से जुड़ा हुआ है। 

नवरात्रि में आस्था का केंद्र बना Haryana के इस जिले का प्राचीन मंदिर, रोजाना लाखो की संख्या में दर्शन करने आते है श्रद्धालु 

इस मंदिर के पुजारी जतिन शर्मा ने बताया कि,”अंबाला शहर का अंबिका देवी से पुराना नाता है और शहर का नाम मां अंबा के नाम से ही पड़ा है। नवरात्रों के बाद भी मंदिर में दूर- दूर से श्रद्धालु आकर माथा टेकते हैं। नवरात्रि के पहले दिन यहां शाम के समय मां भगवती का फूल और ड्राई फूड से विशेष श्रृंगार किया जाता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here