Haryana के इस जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को मिलेगी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

0
98
 Haryana के इस जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को मिलेगी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

शिक्षा विभाग प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा के सुख से वंचित न रहे। अब अपने इन्ही प्रयासों के चलते विभाग सरकारी स्कूल के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है। यहाँ तक की विभाग सरकारी स्कूल के बच्चो को प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं भी दे रहा है। 

Haryana के इस जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को मिलेगी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

दरअसल शिक्षा विभाग और हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर- 22 के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली सैकड़ों छात्राओं को जुलाई के महीने में नई बिल्डिंग का तोहफा देने वाला है। बता दें कि फिलहाल इस तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वैसे इस नई बिल्डिंग के बनने के बाद से यहां पर पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूलों जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल टीचर्स ने बताया कि,”छात्राओं की संख्या के हिसाब से कमरों की कमी है। वहीं, जगह की कमी के चलते कंप्यूटर और साइंस लैब भी ठीक से संचालित नहीं हो पा रहे हैं। शिक्षा विभाग और निदेशालय को बार- बार पत्र लिखने बाद सुनवाई हुई है। अब करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से स्कूल की नई बिल्डिंग तैयार हो रही है।” 

Haryana के इस जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को मिलेगी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

साथ ही उन्होंने बताया कि,”स्कूल बिल्डिंग निर्माण सहित अन्य कार्यों को जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। भवन निर्माण कार्य लगभग पूरा होने की कगार पर हैं और फिनिशिंग और बिजली का कनेक्शन सहित अन्य कार्य पेंडिंग हैं। जून महीने तक सभी कार्यों को पूरा कर जुलाई महीने से नई बिल्डिंग में कक्षाएं संचालित कर दी जाएगी।” 

जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि,”राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करीब 20 कमरों का निर्माण कराया जा रहा है। नई बिल्डिंग खुले और हवादार कमरें, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, डिजीटल क्लासरूम, पुस्तकालय और वाटर कूलर सहित अन्य सुविधओं से लैस होगी। सीढ़ियों के अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप भी बनाया जा रहा है।साथ ही प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर यहां सभी सुविधाएं मिलेंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here